कहा- ‘दूसरों को भी बोलने का मौका दो’ जया ने लगाई बेटी श्वेता को सरेआम डांट

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा एक सोशल मीडिया स्टार है उनका पॉडकास्ट ह्वॉट द हेल नव्या काफी ज्यादा पसंद आता है इस शो में अपनी माँ श्वेता नंदा और नानी जया बच्चन के साथ कई मुद्दों पर बातें करती नजर आती है ये मुद्दे ऐसे होते हैं जिनके बारे में लोगों के अलग अलग सोच है जया बच्चन अपने गुस्से के लिए जानी जाती है.

बड़ी खुशखबरी! दुल्हन सोनाक्षी सिंहा को सलमान ख़ान देंगे आलीशान तोहफ़ा

डांट लगाने की बारी आये तो वो किसी को नहीं छोड़ती फिर वो चाहे उनके अपने ही औलाद क्यों न हो ऐसा ही कुछ नव्या के शो के लेटेस्ट एपिसोड में जब हुआ था जहाँ श्वेता की जया बच्चन ने डांट लगा दी थीं सोशल मीडिया पर शो एक वीडियो में वायरल हो रहा है जिसमें जया बच्चन एक मोटे पर अपनी राय रख रही होती है तो इस बीच श्वेता बोल पड़ती है.

85 की उम्र में हेलेन का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, फिर भी पहुंची जिम

जिसके बाद श्वेता को अपनी माँ से डांट पड़ जाती है दरअसल जया नव्या के सवाल का जवाब दे रही होती है कि इंटरनेट का इंसान के व्यवहार पर क्या प्रभाव पड़ता है इसी बीच श्वेता अपनी बात रखने लगती है जैसे ही श्वेता अपनी बात रखती है तो जया बच्चन को गुस्सा आ जाता है और वो श्वेता को कहती है दूसरों को भी बोलने का मौका दो और सेल्फ सेंटर ना रहो.

Said- 'Give others a chance to speak' Jaya scolded daughter Shweta publicly

जया बच्चन बेटी श्वेता को सलाह देती है की दूसरे को ओपिनियन की रिस्पेक्ट करनी चाहिए क्योंकि हर किसी का हर टॉपिक पर अलग राय होता है हालांकि श्वेता अपनी बात पर ज़ोर देते हुए कहती है कि इस पॉडकास्ट का प्राइमरी पर्पस अपनी बात आगे रखना है इसके जवाब में जया कहती है क्या अपना ओपिनियन रखने का ये मतलब नहीं है की आप ये समझे जो आप कह रहे हो वो सही है.

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति की कुल संपत्ति आई सामने

इसी एपिसोड में जया बच्चन ने मेंटल हेल्थ के बारे में भी बात की थी मेंटल हेल्थ को लेकर दिए गए उनके स्टेटमेंट की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *