दोस्तों अगर आप बाइक प्रेमियों में से एक है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, बजाज ऑटो ने भारत में पल्सर N160 का एक नया वेरिएंट पेश किया है. ये वेरिएंट रेगुलर मॉडल से काफी अलग है और कई दमदार फीचर्स से लैस है, जिनमें अपसाइड-डाउन फोर्क, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और राइड मोड्स शामिल हैं. इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे इस बाइक का सबसे महंगा वेरिएंट बनाता है.
हैंडलिंग और परफॉर्मेंस
रेगुलर मॉडल की तरह टेलिस्कोपिक फोर्क की जगह इस नए वेरिएंट में अपसाइड-डाउन फोर्क (USD फोर्क) दिए गए हैं. ये फोर्क ना सिर्फ बाइक को स्पोर्टी लुक देते हैं बल्कि बेहतर हैंडलिंग और स्टेबिलिटी भी प्रदान करते हैं. तेज रफ्तार में कॉर्नर लेते समय या घुमावदार रास्तों पर ये फोर्क आपको ज्यादा कॉन्फिडेंस देंगे.
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
इस नए वेरिएंट में डिजिटल कंसोल अब ब्लूटूथ से लैस हो गया है. इसका मतलब है कि अब आप अपनी बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और कई शानदार फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं
राइड मोड्स
इस बाइक में राइड मोड्स की खासियत भी है. ये असल में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के मोड हैं जो राइडिंग कंडीशन के हिसाब से इस सेफ्टी फीचर के दखल को बदल देते हैं. ये तीन मोड्स हैं – रोड, रेन और ऑफ-रोड. रोड मोड रेगुलर रास्तों के लिए सबसे उपयुक्त है, रेन मोड बारिश में ज्यादा कंट्रोल प्रदान करता है और ऑफ-रोड मोड कच्ची या फिसलन वाली सड़कों पर बेहतर परफॉर्मेंस देता है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस नए वेरिएंट को छोड़कर बाकी पल्सर N160 मॉडल्स में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स यहाँ भी वही हैं. इसमें 164.82cc का ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 15.68bhp की पावर और 14.65Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इस बाइक का वजन मात्र 152 किलोग्राम है और इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. सस्पेंशन के लिए इसमें 17-इंच के व्हील्स और पीछे प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.