मामाओं ने भांजी की शादी में भरा ऐसा भात, खडे हो गये लोग नोटो से भरकर दिये सूटकेस तो…….

नई दिल्ली। भारत में ऐसा कहा जाता है कि, शादियां सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होती है। लोग काफी ज्यादा भव्यता के साथ भारत में शादी करते हैं और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक ऐसी ही शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो पर है, जहां तीन […]
मामाओं ने भांजी की शादी में भरा ऐसा भात, खडे हो गये लोग नोटो से भरकर दिये सूटकेस तो…….मामाओं ने भांजी की शादी में भरा ऐसा भात, खडे हो गये लोग नोटो से भरकर दिये सूटकेस तो…….

नई दिल्ली। भारत में ऐसा कहा जाता है कि, शादियां सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होती है। लोग काफी ज्यादा भव्यता के साथ भारत में शादी करते हैं और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक ऐसी ही शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो पर है, जहां तीन मामाओं ने मिलकर अपनी भांजी को इतना मायरा दिया कि यह शादी सुर्खियों में आ गई है।

राजस्थान में शादियों में मायरा देने का एक चलन है। इस परंपरा के अनुसार बहन के बच्चों की शादी में मामा की तरफ से आशीर्वाद के तौर पर मायरा दिया जाता है, जिसमें कैश, गहने आदि शामिल होते हैं। नागौर के साडोकण के रहने वाले तीन भाइयों ने अपनी भांजी की शादी में इतना मायरा चढ़ाया कि लोग देखते रह गए।

यह शादी काफी ज्यादा भव्य थी और राजनीतिक पार्टियों से भी कई सारे मेहमान इस शादी में आमंत्रित थे। शादी के दौरान तीन मामाओं की इकलौती भांजी को 1 करोड़ 51 लाख रुपये कैश दिया गया।

कई सूटकेस में नोटों को भर कर लाया गया था और सभी मेहमानों के सामने ही सारा कैश निकाला गया और वहीं गिनती भी की गई। इतना ही नहीं, मामाओं ने अपनी भांजी को 25 तोला सोना भी दिया और 5 किलो चांदी के आभूषण भी चढ़ाए।

इतने कैश और इतने सारे गहनों के साथ ही, तीनों मामाओं ने अपनी भांजी को नागौर में दो प्लॉट भी दिए। जब इन सब चीजों का अनुमान लगाया गया तो करीब 3 करोड़ का मायरा तीनों मामाओं के द्वारा चढ़ाया गया, यह जानकारी सामने आई।

हाई प्रोफाइल शादी में पहुंचे थे बड़े-बड़े गेस्ट
आपकों बता दें, राजस्थान के कई जिलों में मायरा देने की परंपरा सालों पुरानी है। जब बहन के बच्चों की शादी होती है, तो भाई अपनी बहन के प्रति प्यार कैश, गहने और गिफ्ट्स के जरिए जताता है।

जब इस शादी में तीन करोड़ का मायरा चढ़ाया गया तो वहां मौजूद सभी लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया। इस शादी में राजस्थान के पूर्व मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, जायल के पूर्व प्रधान रिद्धिकरण लामरोड़ और हजारों मेहमान मौजूद थे।