बेटी सोनाक्षी के मुस्लिम दुल्हन बनने के फ़ैसले पर ये बोले शत्रुघ्न सिन्हा….

हम आपको बताना चाहेंगे अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को जहीर इकबाल के परिवार में एक मुस्लिम दुल्हन बनकर कदम रखते हुए देखने की उम्मीद शत्रुघ्न सिन्हा को पहले से थी या नहीं उनके इस फैसले से वो खुश है या नहीं है कई तरह के सवाल लोगों के इस जहेन में है जिस तरह अपने बेटों का नाम उन्होंने रामायण के दो किरदार और राम जी के दो बेटों के नाम पर रखे थे.