Instagram फोटो स्टोरी की लेंथ कैसे बढ़ाएं? ज्यादा देर तक स्क्रीन पर रहेगी विजिबल

 

Instagram एक पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म
है। यहां आप न केवल पोस्ट में अपनी फोटो व वीडियो शेयर कर सकते हैं बल्कि
आप स्टोरी में भी अपने पसंदीदा पल को फोटो व वीडियो के तौर पर अपने
फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। आप भी अपने फॉलोवर्स के लिए अक्सर
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते होंगे। इसके साथ ही आपने नोटिस किया होगा
कि इंस्टाग्राम में फोटो स्टोरी की ड्यूरेशन को बढ़ाया नहीं जा सकता है।

Instagram
पर 1 फोटो कुछ सेकेंड्स के लिए ही आपकी स्टोरी पर दिखती है और उसके बाद
तुरंत दूसरी स्टोरी स्क्रीन पर दिखने लगती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी
फोटो स्टोरी थोड़े ज्यादा समय तक स्क्रीन पर दिखे, तो आप एक ट्रिक का
इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप जितना चाहे, उतनी देर
के लिए फोटो स्टोरी को स्क्रीन पर विजिबल रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

How to increase photo story length on Instagram

1. सबसे पहले अपने फोन में Instagram ओपन करें।

2. अब होम स्क्रीन के बॉटम में मौजूद + आइकन पर जाएं।

3. इसके बाद स्टोरी पर टैप करें।

4. अब बैक कैमरा कवर करके उतनी लंबी वीडियो रिकॉर्ड कर लें, जितनी देर
आप फोटो को अपनी स्टोरी में लगाकर रखना चाहते हैं। अगर आप 45 सेकेंड्स तक
फोटो को स्टोरी पर लगाकर रखना चाहते हैं, तो 45 सेकेंड्स लंबी वीडियो शूट
कर लें।

5. इसके बाद आपको टॉप पर दिख रहे वॉल्यूम आइकन पर क्लिक करके उसे ऑफ करना होगा।

6. अब स्टिकर ऑप्शन पर जाकर फोटो सिलेक्ट करें।

7. अब वो फोटो सिलेक्ट करें, जिसे आप काफी देर तक अपनी स्टोरी में लगाकर रखना चाहते हैं।

8. अब उस फोटो को जूम-इन करके उस वीडियो के ऊपर लगा दें।

इसके बाद आपने जितनी लंबी वीडियो रिकॉर्ड की है, उतनी देर तक वो फोटो
आपकी स्टोरी में दिखेगी। अगली स्टोरी वो टाइम ड्यूरेशन खत्म होने के बाद ही
स्वाइप होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *