Maruti Ertiga खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, अब बस ₹4.88 लाख में मिलेगी MPV

Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) कंपनी की एमपीवी सेगमेंट कार है। जिसे कंपनी ने खासकर बड़े परिवारों के लिए तैयार किया है। इसमें आपको ज्यादा केबिन और बूट स्पेस मिलता है। जिससे आपकी यात्रा काफी आरामदायक हो जाती है। कंपनी इसमें आधुनिक फीचर्स के अलावा ज्यादा माईलेज भी उपलब्ध करती है। ऐसे में अगर आपको ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कार लेनी है और आपको निर्णय लेने में परेशानी हो रही है कि कौन सी कार सही रहेगी? तो आप एक बार अर्टिगा एमपीवी के बारे में जान सकते हैं।

Maruti Ertiga इंजन

मारुति अर्टिगा एमपीवी में 1462 सीसी का इंजन लगा है। जो 6000 आरपीएम पर 101.6 bhp का पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। इस एमपीवी में बेहतर ड्राइविंग अनुभव देने के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प कंपनी ने ऑफर किया है। वहीं ज्यादा सामान कैरी करने के लिए इसमें 209 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया है।

Maruti Ertiga प्राइस

अपनी इस पॉपुलर एमपीवी को कंपनी ने 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया है। हालांकि अगर आपका मन इस एमपीवी को खरीदने का है। लेकिन बजट इतना नहीं है तो आप एक बार इसके पुराने मॉडल के बारे में जान सकते हैं। जिसे काफी कम कीमत पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है। इस रिपोर्ट में हम इसके कुछ पुराने मॉडल पर मिल रहे ऑफर के बारे में बात करेंगे।

सेकेंड हैंड Maruti Ertiga पर ऑफर

2013 मॉडल मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) को Carwale वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। यह कार 59,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है और काफी अच्छी तरह से मेन्टेन करके रखी गई है। आप अगर चाहें तो इस कार को 4.75 लाख रुपये में यहाँ से खरीदकर अपना बना सकते हैं।

Carwale वेबसाइट मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) कार के 2012 मॉडल पर ऑफर दे रही है। इस कार का कंडीशन जबरदस्त है और इसे 52,270 किलोमीटर तक इसके ओनर ने चलाया है। यहाँ पर इस एमपीवी के लिए 4.88 लाख रुपये की कीमत तय की गई है। अगर आपको कम बजट में यह एमपीवी चाहिए। तो इसे आप ऑनलाइन जरूर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *