TVS Apache पर चल रहा है धमाकेदार ऑफर, अपना बनाएं मात्र 30 हजार में 1

TVS Apache Offer:TVS Apache एक ऐसी बाइक है जो आज के टाइम में भी बहुत स्टाइलिश लगती है. ये कभी पुरानी नहीं लगती है. अगर आप भी उन में से हैं जो ये बाइक खरीदना तो चाहते है लेकिन नहीं खरीद पा रहे हैं तो मौका अच्छा है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की इस बाइक पर कुछ सेकंड हैंड ऑफर भी चल रहे है.

फीचर्स

आपको इस बाइक में दिए गए फीचर्स दमदार दिए गए हैं. इस में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है. आपको इस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैंप टाइमर और अनालॉग टैकोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए है.आपको इस बाइक में एक या दो नहीं बल्कि 3 राइड मोड्स, डिजिटल एलसीडी कलस्टर, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है.

कीमत

बात अगर इस TVS Apache के असल कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक की कीमत 90 हज़ार रुपए के करीब है. ये कीमत शो रूम की कीमत नहीं बल्कि ऑन रोड कीमत है. ये कीमत राज्य के हिसाब से बदलती रहती है. अब अगर आपके पास पैसे नहीं है तो इस के लिए चलिए आपको इस TVS Apache पर मिलने वाले सेकंड हैंड ऑफर के बारे में बताते है. चलिए आपको इस सेकंड हैंड TVS Apache के बारे में बताते है.

सेकंड हैंड ऑफर TVS Apache

सेकंड हैंड TVS Apache का सबसे पहला ऑफर olx का है. यहाँ पर आपको TVS Apache 30 हज़ार में मिल जाएगा. यहाँ पर जो सेकंड हैंड बाइक बेचने के लिए लिस्ट किया गया है वो आपको वाइट कलर में मिल जाएगा. आप को बाकी की डिटेल olx की वेबसाइट पर से ले सकते है.

दूसरा सेकडं हैंड ऑफर TVS Apache भी olx का है. इस बाइक की कीमत 55 हज़ार रुपए रखी गयी है. अगर आप इस बाइक को लेते है तो आपको इस के ऊपर फाइनेंस की सुविधा मिल रही है. आपको ये बाइक की कंडीशन पहली नज़र में पसंद आ जाएगी. ये बाइक देखने में सेकंड हैंड जैसी नहीं लगेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *