Glowing Skin Tips In Hindi, Haryana Update : स्किन केयर में अक्सर वो चीजें शामिल होती हैं जो चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाती हैं। लेकिन, कई बार इतना समय नहीं होता कि किसी तरह की स्किन केयर रूटीन को आजमाया जा सके। ऐसे में नहाने से पहले हमें अपने लिए थोड़ा वक्त मिल जाता है जिसमें कुछ किया जा सके। कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें नहाने से सिर्फ 10 से 15 मिनट पहले लगाया जाए तो उनका कमाल दिखने लगता है। ये चेहरे को निखारती हैं और बेदाग बनाती हैं। यहां जानें कौन सी हैं वो चीजें और नहाने से पहले इन्हें चेहरे पर कैसे लगाएं ताकि त्वचा में चमक आए।
ग्लोइंग स्किन के लिए नहाने से पहले लगाएं ये चीजें-
बेसन और दूध-
नहाने के लिए पानी गर्म करना शुरू करें और जब पानी गर्म हो रहा हो तो इस आसान फेस पैक को तैयार कर लें। इस फेस पैक को बनाने के लिए जरूरत के हिसाब से बेसन और दूध लेकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद नहाते समय हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। चेहरा निखरता है और बेदाग बनता है। बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है जिससे चेहरे से डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं। आप चाहें तो इस पेस्ट को पूरे शरीर पर भी लगा सकते हैं।
ओट्स और दही-
एक कटोरी में ओट्स और दही को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। आप इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन, गले और हाथ-पैरों पर लगा सकते हैं। यह पेस्ट डेड स्किन सेल्स को हटाता है, त्वचा का रूखापन कम करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। रूखी त्वचा को नमी देने में ओट्स और दही का पैक कारगर है।
टमाटर प्यूरी-
टमाटर प्यूरी में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो त्वचा को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं। टमाटर तैलीय त्वचा पर जमा अतिरिक्त तेल को हटाने में भी मदद करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। टमाटर को हाथों से मसलकर इसकी प्यूरी बनाई जा सकती है। इस प्यूरी को त्वचा पर 10 मिनट तक लगाने के बाद धो सकते हैं।
गुलाब जल-
कई बार नहाने के बाद स्किन केयर रूटीन अपनाया जाता है जिसमें गुलाब जल शामिल नहीं होता। ऐसे में आप नहाने से पहले चेहरे पर यह नेचुरल टोनर लगा सकते हैं। इसे नहाने से 10-15 मिनट पहले लगाया जा सकता है। इससे त्वचा को नमी मिलती है और त्वचा में निखार आता है।
कच्चा दूध-
कच्चा दूध किसी भी फेशियल के प्रभाव से कहीं बेहतर असर त्वचा पर दिखा सकता है। कच्चे दूध के एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा से गंदगी जैसी मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाते हैं। कच्चे दूध में एक कॉटन बॉल डुबोएं और इसे चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर रगड़ें। इसके बाद नहाने से त्वचा चमकदार और मुलायम हो जाएगी।