महाकुंभ के बीच महासंकट! खाद्यान्न, सब्जी-मसाले, पेट्रोल-डीजल की किल्लत, जाम ही जाम, शादियां कैंसिल….

संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। देश के कोने-कोने से पहुंच श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। रविवार की छुट्‌टी के चलते मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर तो 25 किलोमीटर तक का जाम देखने को मिल रहा है। अब खाद्यान्न का संकट : लेकिन अब शहर में अब जरुरी सामान की कमी हो रही है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने […]
महाकुंभ के बीच महासंकट! खाद्यान्न, सब्जी-मसाले, पेट्रोल-डीजल की किल्लत, जाम ही जाम, शादियां कैंसिल….महाकुंभ के बीच महासंकट! खाद्यान्न, सब्जी-मसाले, पेट्रोल-डीजल की किल्लत, जाम ही जाम, शादियां कैंसिल….

संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। देश के कोने-कोने से पहुंच श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। रविवार की छुट्‌टी के चलते मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर तो 25 किलोमीटर तक का जाम देखने को मिल रहा है।

अब खाद्यान्न का संकट : लेकिन अब शहर में अब जरुरी सामान की कमी हो रही है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने के सामने व अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में तमाम जरूरी सामान के साथ खाद्य पदार्थों की भी कमी हो सकती है। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। जिसकी वजह से जिले की सीमा पर ही भारी मालवाहक वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई हैं। कई टैंकर रास्ते में जाम में फंस गए हैं। जिसकी वजह से ये वाहन भी शहर तक सामानों को नहीं पहुंचा पा रहे हैं। आलम ये है कि अब शहर में पेट्रोल डीजल की कमी हो रही है। कई पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं तो वहीं लोगों को पेट्रोल पंप से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

शहर में पेट्रोल-डीजल कमी : स्थानीय लोगों के लिए परेशानियां और बढ़ गई हैं। पेट्रोल-डीजल की कमी की वजह से उनके वाहन ठप हो गए हैं जिसके चलते उन्हें आने-जाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल पप मालिकों का कहना है कि टैंकर रास्ते में जाम में फंसे होने की वजह से यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। परेशानी सिर्फ पेट्रोल और डीजल तक ही सीमित नहीं है अब कच्चे माल की कमी भी हो रही है।

भीड़ के चलते खाद्यान्न संकट भी बढ़ा : महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ के साथ अब खाद्यान्न संकट भी गहराता जा रहा है। श्रद्धालुओं के आने से जहां होटल, खाने-पीने की दुकानों पर सामान की मांग में तेजी आई है तो वहीं इन सामानों का आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से अब जरूरी सामान भी नहीं मिल पा रहा है। मालवाहक वाहनों की नो एंट्री से शहर में खाद्यान्न संकट गहरा सकता है। व्यापारियों का कहना है कि उनके आटा, चावल, चीनी से लदे ट्रक खड़े हैं। जिससे ये सामान भी शहर वासियों को नहीं मिल पा रहे हैं।

भीड़ के चलते कई शादियां कैंसिल, रिश्तेदारों को भेजे जा रहे मैसेज

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में यातायात की स्थिति बदतर हो गई है. रविवार को जबलपुर, कटनी, मैहर, रीवा समेत कई इलाकों में 200 से 300 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. कई श्रद्धालु घंटों अपने वाहनों में फंसे रहे, जिससे यात्रा कष्टदायक हो गई. संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर 10-15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

इस भीषण जाम का असर शादी समारोहों पर भी पड़ा है. मेहमानों के न पहुंच पाने के कारण कई परिवारों ने शादी की तारीख टाल दी है. कई लोग रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर शादी कैंसिल करने की सूचना दे रहे हैं.