सेंट्रल अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. बीते दिन ग्वाटेमाला की राजधानी के बाहरी इलाके में एक बस के पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे के चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद हर तरफ मृतकों और घायलों के शव पड़े हुए थे. अब तक इस हादसे में 55 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कई लोग घायल भी हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा मल्टी-व्हीकल कॉलिजन के कारण हुआ है, यानी कि कई वाहन एक साथ टकरा गए. जिसके कारण ये पूरा हादसा हुआ है. इस हादसे में बच्चे और बूढ़े भी शामिल थे. इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें बस गंदे पानी में आधी डूबी हुई नजर आ रही है.
51 शवों को किया गया बरामद
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बस ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया था. जिसके कारण ही पहले बस कई वाहनों से टकराई और आखिर में खाई में जा गिरी. जिस खाई में बस गिरी उसकी गहराई लगभग 65 फीट है. देश के इन्फॉर्मेशन मंत्री मिगुएल एंजेल डियाज ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि बस 30 साल पुरानी थी, लेकिन उसके पास अभी भी संचालन का लाइसेंस था.
कर्मचारियों के अपहरण पर एक्शन में UN, हूतियों के गढ़ में रोकी मदद
अब तक 51 शवों को बरामद कर लिया गया है. मरने वालों में 36 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राहत बचाव का कार्य जारी है. कई टीमें जुटी हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राष्ट्रपति ने एक दिन का शोक किया घोषित
राजधानी के पास हुए इस हादसे ने पूरे देश को परेशान कर दिया. कई बच्चे और बूढ़े ने अपनी जान गवाई है. घटना के बाद राष्ट्रपति बरनार्डो अरेवालो ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया है. उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा देने के लिए सरकार काम करेगी.
The post ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 55 की मौत appeared first on .