UPSC-IAS-PCS Interview Exam में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब देना कैंडिडेट (candidate) के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। हालाँकि कई बार ये प्रश्न सिर्फ इस बात का टेस्ट लेते हैं कि किसी भी परिस्थिति में कैंडिडेट कैसे रिएक्ट करता है। क्योंकि UPSC-IAS-PCS Interview Exam में ऐसे कई अजीबो-गरीब सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब केंडिडेट नहीं दे पता है।
1 सवाल – चाँद पर पानी की खोज कौनसे देश ने की थी ?
जवाब – भारत
2 सवाल – हमारे शरीर के कौनसे अंग है जो हमेशा बढ़ते है ?
जवाब – कान,नाक
3 मनुष्य की आँख का वजन कितना होता है ?
जवाब – लगभग 8 ग्राम
4 सवाल – ऐसा कौनसा देश है जहाँ एक भी नदी नहीं है ?
जवाब – सऊदी अरब
5 सवाल – दुनिया का सबसे पहला कार एक्सीडेंट कब और कहाँ हुआ था ?
जवाब – 1891, अमेरिका
6 सवाल – ऐसा कौनसा देश है जहाँ के कैलेंडर में 13 महीने होते है ?
जवाब – इथोपिया
7 सवाल – ऐसा कौनसा पक्षी है जो किसीका हाथ लगते ही मर जाता है?
जवाब – टिटोनी
8 सवाल – ऐसा कौनसा देश जहाँ पे एक साथ 5 सूरज देखे गए है ?
जवाब – चीन
9 सवाल – ऐसा कौनसा देश है जहाँ एक भी पेड़ नहीं है?
जवाब – क़तर
10 सवाल – ऐसा कौनसा पक्षी है जिसके आंख नहीं होते है ?
जवाब – कीवी
11 सवाल – ऐसा कौनसा देश है जहाँ रात में 12 बजे सूर्य उगता है ?
जवाब – नॉर्वे
12 सवाल – ऐसी कौनसी चीज है जो छोटी होकर भी बड़ी कहलाती है ?
जवाब – बड़ा (दही बड़ा)
13 सवाल – वह क्या है जिसे सभी लोग रात में करना ज्यादा पसंद करते हैं?
जवाब – सोना
14 सवाल – ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब आप हमें नहीं दे सकते?
जवाब – क्या आप मर चुके है
15 सवाल – ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब आप हमें नहीं दे सकते?
जवाब – छाता
16 सवाल – वह क्या है जो सारा कमरा तो भर देता है मगर जगह बिल्कुल भी नहीं लेता?
जवाब – रोशनी
17 सवाल – ऐसी कौनसी चीज जो क्रोध को दुख देती हैं और प्यार से सब को सुख देती हैं सच भी वह है और झूठ भी वह है ?
जवाब – शब्द
18 सवाल – मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता फिर भी उसके बच्चे होते हैं बताओ कैसे ?
जवाब – क्योंकि अंडे मोरनी देती है
19 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो खुद तो देख नहीं सकती लेकिन दूसरे लोगों को रास्ता दिखाती है ?
जवाब – लाठी
20 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो जरूरत के वक्त तो फेंक दी जाती है लेकिन जब जरूरत नहीं होती है तो उठाकर रख ली जाती है ?
जवाब – बॉल