Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन नहीं है कम, दे रहा है बजाज की बाइक को टक्कर 1

Royal Enfield Guerrilla 450: Royal Enfield की बाइक देखा जाए तो वैसे ही पसंद आती है. इस कंपनी की बाइक वैसे तो सब जगह छायी रहती है लेकिन एक बाइक बहुत ज्यादा चर्चा में है. इस बाइक का नाम है Royal Enfield Guerrilla 450. इस में दिए गए फीचर कुछ कम नहीं है. इस में इंजन सबसे दमदार दिए गए है. चलिए आपको इस में दिए गए फीचर के बारे में बताते है.

इंजन

आपको इस Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक में दिया गया इंजन दमदार है. आपको इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 450 cc oil cooled इंजन दिया गया है. आपको इस में fuel injection technology वाला इंजन दिया गया है. ये बाइक करीब 30km प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. चलिए जानते है फीचर्स के बारे में.

फीचर्स

बात अगर Royal Enfield Guerrilla 450 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको इस में स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आपको ये बाइक स्पोर्ट और क्रूज बाइक दोनों में ही आती है. बात अगर फीचर्स की करें तो आपको इस में Speedometer, Tachometer, Fuel Gauge, Trip Meter जैसे बहुत से तगड़े फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत

बात अगर Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक की कीमत की करें तो इस बाइक की शो रूम की कीमत 2.50 लाख रुपए के आस पास हो सकती है. इसकी कीमत राज्य के हिसाब से बदलती रहती है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *