पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, महाकुंभ से स्नान कर लौट रही थीं

Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सोनी यादव के अलावा तीन और लोगों की मौत हुई है। बता दें कि ये हादसा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लौटते वक्त उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुआ

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, महाकुंभ से स्नान कर लौट रही थीं

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ से लौट रही पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत हो गई

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ से लौट रही पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वो अपने परिवार और परिचितों के साथ महाकुंभ गई थी। जहां से स्नान कर लौटने के दौरान ये हादसा हुआ। बता दें कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। पप्पू यादव की भांजी सोनी यादव महाकुंभ से वापस लौट रही थीं।

महाकुंभ से वापस लौट रही थीं

बता दें कि पप्पू यादव की भांजी सोनी यादव महाकुंभ से वापस लौट रही थीं। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सोनी यादव के अलावा तीन और लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में पूर्णिया सांसद की भांजी के अलावा , उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन की भी मौत हो गई है। ये सभी प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। ये हादसा वाराणसी के पास गाजीपुर में हुआ। हादसा 20 फरवरी देर रात को हुआ है।

 पप्पू यादव ने फेसबुक पर शेयर किया पोस्ट

वहीं इस हादसे के बाद सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा। फेसबुक पर अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, “मेरे चचेरे बहनोई श्री दुर्गा यादव जी की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव का असमय निधन परिवार को अपूरणीय क्षति है। इस क्षति को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। एक होनहार, संवेदनशील और कर्मठ बेटी इस दुनिया से इतनी जल्दी चली जाएगी, यह सोचना भी मुश्किल है।”