नींबू का पौधा नहीं बढ़ रहा? अपनाएं ये 5 जादुई टिप्स और देखें रॉकेट जैसी तेज ग्रोथ, झोला भरकर तोड़ेंगे ढेरों नींबू

नींबू का पौधा नहीं बढ़ रहा? अपनाएं ये 5 जादुई टिप्स और देखें रॉकेट जैसी तेज ग्रोथ, झोला भरकर तोड़ेंगे ढेरों नींबू

नींबू के पौधे का विकास अगर रुक गया तो चलिए इस लेख में आपको ऐसे पांच काम बताएंगे जिन्हें करने से पौधे का विकास तेजी से बढ़ जाएगा, फल, फूल की मात्रा भी अधिक देखने को मिलेगी-

नींबू का पौधा

नींबू के पौधे को बढ़िया विकास देने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जिसके बारे में इस लेख में आपको जानकारी दी जाएगी। नींबू का पौधा लोग घर पर आसानी से लगा सकते हैं। इसे जमीन के आलावा गमले में भी लगाया जा सकता है। नींबू की कुछ ऐसी भी वैरायटी आती है जो कि साल में दो बार फल देती हैं। लेकिन उसके लिए भी समय पर कुछ काम करने पड़ते हैं।

अगर आपने पौधा लगाया हुआ है और वह दो-तीन माह का हो गया है, उसका विकास रुका हुआ है या आपका पुराना पौधा है और उसमें फल, फूल नहीं लग रहे हैं या फल, फूल की मात्रा कम है तो चलिए आपको ऐसे पांच उपाय बताते हैं जिन्हें करने के बाद फल, फूल खूब आएंगे और पौधे का विकास भी तेजी से होने लगेगा।

नींबू के पौधे में धूप

नींबू के पौधे का अच्छा विकास हो इसके लिए धूप की जरूरत होती है। कम से कम 6 से 8 घंटे पौधे को धूप लगेगी, तभी उसका विकास बढ़िया तरीके से हो सकेगा। धूप पत्तियों में पड़ती है तो पत्तियों द्वारा भोजन सही समय पर बनता है और पौधे को पोषण मिलता है। जिससे विकास भी बेहतर तरीके से समय पर होता है। इसलिए नींबू का पौधा छांव वाली जगह पर नहीं लगाना चाहिए। धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए। गमले में लगाया है तो धूप जहां पर आती हो 6 से 8 घंटे की वहां रखें।

नींबू के पौधे में पानी

नींबू का पौधा लगाया हुआ है तो पानी का ध्यान रखना चाहिए। पौधे को पानी जरूरत के अनुसार देना चाहिए। ध्यान रखें जब ऊपर से एक दो इंच की मिट्टी सूख जाती है तब पौधे में पानी देना चाहिए। रोजाना पौधे में पानी नहीं देना चाहिए। जरूरत से ज्यादा पानी देने से नींबू के पौधे का विकास तो रुक ही जाता है और भी कई तरह की समस्या उत्पन्न होती है।

पानी देते समय यह ध्यान रखें कि जब भी पानी दे बढ़िया से गमले की पूरी मिट्टी भीग जाए और नीचे जो आपके गमले में छेद बने हुए हैं उनसे पानी निकल जाए। यानि की पानी की निकासी की व्यवस्था भी बढ़िया होनी चाहिए। वह लोग जो नींबू के पौधे को बहुत ज्यादा पानी देते हैं तो पौधे की जड़े सड़ने की समस्या भी आ जाती है।

गमले का आकार

नींबू का पौधा जिन लोगों ने गमले में लगाया तो उन्हें गमले के आकार का ध्यान रखना चाहिए। छोटा गमला है तो विकास भी धीरे होगा। पौधे में फल फूल की मात्रा भी कम दिखाई पड़ेगी। अगर गमलें का आकार बड़ा होगा तो पौधे को भी पोषण ज्यादा मिलेगा। जिसमें 15 बाय 15 या 18 बाय 18 इंच का गमला या ग्रो बैग लेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

नींबू के लिए खाद

किसी भी पौधे के बढ़िया विकास के लिए उसे समय पर खाद देना चाहिए। अगर समय पर खाद देंगे तो पौधे का विकास भी बेहतर होगा। पौधे में फूल की मात्रा भी अधिक आएगी। फल भी ज्यादा आएंगे। जिसमें बागवानी के एक्सपर्ट बताते हैं कि नींबू के पौधों को साल में चार बार खाद दे सकते हैं। जिसमें वर्मी कंपोस्ट, नीम खली, सरसों की खली, बोन मील और एप्सम सॉल्ट मिलाकर एक बढ़िया सा मिश्रण तैयार करके पौधे की मिट्टी में मिलाये और फिर ऊपर से हल्की सड़ी मिट्टी डालकर पानी दे।

पौधे की प्रूनिंग

पौधे के विकास के लिए, पौधे को घना करने के लिए, नई शाखाएं लाने के लिए, समय-समय पर प्रूनिंग करते रहना चाहिए। प्रूनिंग के अलावा मिट्टी की गुड़ाई और खरपतवार भी निकालते रहना चाहिए। प्रूनिंग आप साल में दो बार कर सकते हैं। अभी जनवरी से लेकर मार्च तक का समय सही रहेगा। उसके बाद जून में भी कर सकते हैं। बरसात में बढ़िया पौधे का विकास देखने को मिलेगा।