गाजियाबाद में असली ‘दृश्यम’ जैसा मामला, शख्स ने 8 फीट गहरे गड्ढे में पड़ोसी को दबाया, फिर पलंग बिछाकर सोया

गाजियाबाद में असली ‘दृश्यम’ जैसा मामला, शख्स ने 8 फीट गहरे गड्ढे में पड़ोसी को दबाया, फिर पलंग बिछाकर सोया

Neighbor Murder : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां फिल्म दृश्यम जैसा हत्याकांड देखने को मिला है। आपको बता दें, गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की हत्या (Neighbor Murder) करके उसे 8 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया था। जिसके बाद उसके ऊपर पलंग बिछाकर आराम से सो गया। इस मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

Neighbor Murder

दरअसल यह मामला गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी के राजीव गार्डन गली नंबर 4 का है। मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है, वहीं आरोपी की पहचान अंकित पांचाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दीपक और अंकित दोनों ही पड़ोसी थे। दीपक बीते दो दिनों से गायब था। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद परिवार ने पुलिस में दीपक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दीपक अंकित के घर के पास ही रहता था।

जब दीपक का परिवार भी उसकी तलाश कर रहा था। इसी बीच अंकित पांचाल के पिता पप्पू पांचाल ने देखा कि घर में एक जगह काफी मिट्टी पड़ी हुई है और टाइल भी निकला हुआ है। जब उन्होंने इस बारे में अंकित से पूछा तो अंकित ने कोई जवाब नहीं दिया और घर से फरार हो गया।

इसके बाद आरोपी के पिता ने अपने बेटे अर्जुन को इस बारे में बताया। अर्जुन को कुछ गड़बड़ लगा तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब उस जगह की खुदाई की तो वहां से एक लाश (Neighbor Murder) बरामद हुई, जो पड़ोस में रहने वाले दीपक की थी। 

8 फिट गहरे गड्ढे में दफन थी लाश

Neighbor Murder

पुलिस के मुताबिक इस लाश को 8 फीट गहरे गड्ढे में दफन किया गया था। इसके साथ ही दीपक के लापता होने का पूरा सच खुल गया। इस मामले की जांच कर रहे अंकुर विहार एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव पड़ोसी (Neighbor Murder) के घर में दबा हुआ है।

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। खुदाई के दौरान शव बरामद हुआ, जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस वजह से की हत्या

Neighbor Murder

खबरों की माने तो दोनों के बीच किसी काम को लेकर लड़ाई हो गई, जिसके बाद दोनों अलग-अलग काम कर रहे थे। इस दौरान पिछले कई दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, 2-3 बार तो लड़ाई भी हो गई थी। इसी विवाद के चलते अंकित ने इस घटना को अंजाम दिया। और दीपक की हत्या (Neighbor Murder) कर दी।