इंडस्ट्री में पसरा मातम, दूसरे बच्चे को जन्म देते हुए मिस एशिया वर्ल्ड की हुई मौत

इंडस्ट्री में पसरा मातम, दूसरे बच्चे को जन्म देते हुए मिस एशिया वर्ल्ड की हुई मौत

Angy Morad: अपनी खूबसूरती के लिए जाने जानी वाली एंजी मोराद काफी फेमस थीं। अब वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इसकी वजह कोई खुशी नहीं बल्कि काफी दुखी करने वाली है। बता गें कि पॉपुलर टीवी सेलिब्रिटीज रहीं सीरियाई मॉडल और एक्ट्रेस ने 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

उनके निधन की खबर ने पूरी दुनिया को झंकझोर कर रख दिया है। अचानक एंजी मोराद (Angy Morad) की मौत की खबर ने फैंस को निराश कर दिया और लोग पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

33 साल की उम्र में Angy Morad का हुआ निधन

Angy Morad

बता दें कि एंजी मोराद (Angy Morad) अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थीं। मॉडल और एक्ट्रेस ने समीर हकी से शादी रचाई थी। अब एक्ट्रेस की मां और पति ने उनकी निधन की पुष्टि की है। उनके पति समर हकी ने पत्नी के निधन के बारे में बात की और स्वीकार किया कि वह इस समय पूरी तरह से टूट चुके हैं।

एक बयान में समर ने कहा, मैं अपनी पत्नी, अपने प्रेमी, अपने प्रियतम और अपने जीवनसाथी के लिए शोक मनाता हूं, जिनके जाने से मेरा दिल टूट गया और मुझे एक अंतहीन शून्य के साथ छोड़ दिया। समर हकी के बयान से पहले एंजी मोराद की मां एनी ओरफला ने अपनी बेटी के निधन की पुष्टि की थी।

Angy Morad की मां ने कही ये बात

Angy Morad

एंजी मोराद (Angy Morad) की मां ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी के शरीर में सूजन आ रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लेबनान में कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी। लेकिन उनके टेस्ट में कोई वायरल नहीं पाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने कथित तौर पर उसे कुछ दवाएं लेने की सलाह दी। एंजी ने वे दवाएं नहीं लीं और कुछ ही दिनों में उनके शरीर में एक मामूली संक्रमण हो गया जो जल्द ही एक गंभीर संक्रमण में बदल गया।

मैं मर रही हूं, मुझे माफ कर दो – Angy Morad

Angy Morad Post

फेमस सीरियाई एक्ट्रेस एंजी मोराद (Angy Morad) का निधन अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद हुआ है। दुर्भाग्य से डिलीवरी के दौरान ही नवजात की भी मौत हो गई। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि एंजी को निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ी। अब एंजी की मौत के बाद उनका एक पुराना फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि एक्ट्रेस ने 26 जनवरी 2025 को अपने फेसबुक हैंडल पर एक छोटा सा वन-लाइनर लिखा था, जो अब काफी वायरल हो रहा है। नोट में लिखा था, ‘मैं मर रही हूं, मुझे माफ कर दो।’ अब इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस को अपनी बिगड़ती सेहत के बारे में अच्छे से पता था और वह ये भी जानती थी कि उनका समय आ गया है।