तुम अखण्ड सपाई हो! इकॉनमी पर सवाल उठा रही थी अखिलेश की विधायक, CM योगी ने समझा दिया गणित..

तुम अखण्ड सपाई हो! इकॉनमी पर सवाल उठा रही थी अखिलेश की विधायक, CM योगी ने समझा दिया गणित..लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने योगी सरकार के एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब और गरीब होता जा रहा है, जबकि मध्यम वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में सरकार का यह दावा हकीकत से दूर लगता है। सपा विधायक की इस सवाल पर सीएम योगी ने करारा जवाब दिया।

योगी आदित्यनाथ का पलटवार

सपा विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ सालों में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से उबारा गया है। उत्तर प्रदेश का ग्रोथ रेट देश में दूसरे नंबर पर है और राज्य की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूं क्योंकि आपके नेता कहते हैं कि देश कभी विकसित नहीं बन सकता, आप भी यही कहेंगे कि उत्तर प्रदेश कभी ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था नहीं बन सकता, आपका यह वक्तव्य आपकी पार्टी की मंशा के हिसाब से उपयुक्त है। लेकिन भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा।”

महाकुंभ से तीन लाख करोड़ का लाभ

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सरकार ने 10 प्रमुख सेक्टर पर फोकस कर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की योजना बनाई है। महाकुंभ से ही तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ होने का अनुमान है। इसलिए यह कहना कि उत्तर प्रदेश अपना लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएगा, आपकी दुर्भावना हो सकती है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लग रहा क्योंकि उनका “पर्सनल एजेंडा” है। लेकिन जिस तरह प्रधानमंत्री जी देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम कर रहे हैं, उसी तरह हमने भी अपना लक्ष्य तय किया है।

Also Read-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *