Himachali Khabar
देश की बड़ी खबरों में यूपी के अयोध्या से है। अयोध्या की जेल में कैदियों के लिए एक अनोखी पहल की गई। इस पहल के तहत त्रिवेणी संगम से लाया गया। जानकारी के अनुसार पवित्र जल स्नान के लिए उपलब्ध कराया गया.
अयोध्या जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ से लाए गए इस जल से जेल के सभी 757 कैदियों ने बिना किसी भेदभाव के स्नान किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य न केवल शारीरिक शुद्धि बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धि भी था. जेल विभाग के इस फैसले को कैदियों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और श्रद्धा के साथ स्नान किया। आपको बता दें कि महाकुंभ में अभी लोग आस्था के साथ स्नान कर रहे हैं। अभी तक करोड़ों लोग संगम में डूबकी लगा चुके हैं।