नई दिल्ली : राजस्थान के टोंका से विधायक और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ‘इंदिरा इज इंडिया’ की तरह ‘मोदी इज इंडिया’ का नैरेटिव गढ़ा जा रहा है। एक कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के पास इसका क्या समाधान है? तो उनका सीधा जवाब था, “हमें किसी के जवाब की जरूरत नहीं है।”
भारत दुनिया को क्या दे रहा है
सचिन पायलट ने कहा कि आज भारत उस मुकाम पर हैं जहां दुनिया में भारत की पहचान है और हमारी उपलब्धियों को भी लोग पहचान रहे हैं। हमारा देश ऐसा होना चाहिए की दुनिया को लगे कि 140 करोड़ की जनसंख्या वाला देश,दुनिया को क्या दे रहा है ?
देश राजनीतिक दल से बड़ा है – सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि हमारे देश में अलग-अलग शासक आए, यहां तक कि अंग्रेज भी आए लेकिन भारत की एकता और संप्रभुता बरकरार रही। आप चाहे कहीं से भी हों, आपको भारतीय होने पर गर्व है। सचिन पायलट ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का जन्म 1984 में हुआ, मेरे जन्म के 8 साल बाद। कोई भी पार्टी, नेता या नारा, कोई एक व्यक्ति देश को परिभाषित नहीं कर सकता। हमारा देश किसी भी विचारधारा या राजनीतिक दल से बड़ा है।
हम दोगुनी ताकत से लड़ेंगे- सचिन पायलट
चुनाव में कांग्रेस की हार पर सचिन पायलट ने कहा, ”अगर हम चुनाव नहीं जीत पाए तो घर बैठेंगे या संघर्ष करेंगे? हम सड़कों पर उतरेंगे। सरपंच से लेकर लोकसभा चुनाव तक हम दोगुनी ताकत से लड़ेंगे। हार-जीत का फैसला जनता करती है।
जिम्मेदारी से नहीं भागे
हम अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य नहीं छोड़ने वाले हैं। हम जवाब लेंगे और जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे।” सचिन पायलट ने अखिल भारतीय गठबंधन के भीतर संघर्ष की अटकलों पर भी जवाब दिया और कहा कि लोग भाजपा से क्यों नहीं पूछते, जो नीतीश कुमार और अजित पवार के बारे में तरह-तरह की बातें करती थी और आज उनसे हाथ मिला रही है।
यह भी पढ़ें :-