PM नरेंद्र मोदी ने की ‘छावा’ की तारीफ, सुनकर गदगद हुए विक्की कौशल, बयां किए जज्बात..

PM Narendra Modi praised 'Chhava', Vicky Kaushal was thrilled to hear it, expressed his feelingsPM Narendra Modi praised 'Chhava', Vicky Kaushal was thrilled to hear it, expressed his feelings

नई दिल्ली. मराठा साम्राज्य और उसके गौरव वीर संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ कमाई के मामले में झंडे गाड़ रही है. सिर्फ 130 करोड़ की बजट में तैयार हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म ने आठवें दिन भी बम्पर कमाई की है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 23.00 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 242.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. इस बीच फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की. पीएम की तारीफ सुन फिल्म में लीड रोल निभाने वाले विक्की कौशल ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए इसे शब्दों से परे सम्मान बताया.

विक्की कोशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ पर दर्शकों का प्यार जमकर बरस रहा है. जहां गोवा और मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म के टैक्स फ्री किया. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की जमकर तारीफ की. तारीफ सुनने के बाद विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने जज्बात बयां किए हैं.

विक्की कौशल ने पीएम को ऐसे किया धन्यवाद
फिल्म के बारे में पॉजिटिव रिव्यूज सुनने के बाद विक्की कौशल काफी खुश हैं. पीएम की तरफ से फिल्म को मिली सराहना पर आभार जताने के लिए विक्की ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. पीएम मोदी के एक क्लिप के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘शब्दों से परे सम्मान! पीएम नरेंद्र मोदी आपका आभार.’

मैडॉक फिल्म्स ने जताया PM का आभार
वहीं, मैडॉक फिल्म्स ने भी पीएम मोदी का आभार जताया है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक ऐतिहासिक सम्मान! यह गर्व का एक बड़ा क्षण है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘छावा’ की सराहना की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया. यह क्षण हमें कृतज्ञता से भर देता है. मैडॉक फिल्म्स, दिनेश विजान, लक्ष्मण उतेकर, विक्की कौशल और फिल्म की पूरी टीम इस विशेष उल्लेख से अभिभूत है.’

नरेंद्र मोदी ने ‘छावा’ की तारीफ में क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की प्रशंसा की. फिल्म को लेकर देशभर में हो रही चर्चा पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इन दिनों ‘छावा’ की धूम है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है. इन दिनों तो ‘छावा’ की धूम मची हुई है. संभाजी महाराज की वीरता का परिचय इस रूप में शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से मिलता है.’

14 फरवरी को रिलीज हुई है फिल्म
आपको बता दें कि लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं. इस प्रोजेक्ट में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, डायना पेंटी ने जीनत-उन-निसा बेगम, आशुतोष राणा ने हम्बीराव मोहिते और दिव्या दत्ता ने सोयराबाई की भूमिका निभाई है. 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *