ज़हीर के रंग में रंगने को तैयार हैं सोनाक्षी इस दिन लगेगी शॉटगन की बेटी को हल्दी, रामायण में नहीं अपने घर में फंक्शन होस्ट करेंगी दबंग गर्ल तो सिर्फ 50 मेहमान ही होंगे कपल के जश्न में शामिल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री अब जल्द ही हैप्पिली मैरिड क्लब ली होने जा रही है आग की लपटें चार दिनों के बाद 37 साल की सोनाक्षी अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ रजिस्टर्ड मैरिज जो करने जा रही हैं.