रातभर बेटी के कमरे से आती थी आवाजें, करती रहती थी फुस-फुस, हैरान रह गई मां….

प्यार एक बेहद खूबसूरत अहसास है. इस अहसास में लोग दिन-रात, सही और गलत की पहचान भूल जाते हैं. कुछ याद रहता है तो वो है अपना आशिक. दिनभर बस उसी का ख्याल रहता है. उसने खाया या नहीं, वो क्या कर रहा होगा, सिर्फ इसी के बारे में सोचते हुए पूरा दिन निकल जाता […]
रातभर बेटी के कमरे से आती थी आवाजें, करती रहती थी फुस-फुस, हैरान रह गई मां….रातभर बेटी के कमरे से आती थी आवाजें, करती रहती थी फुस-फुस, हैरान रह गई मां….

प्यार एक बेहद खूबसूरत अहसास है. इस अहसास में लोग दिन-रात, सही और गलत की पहचान भूल जाते हैं. कुछ याद रहता है तो वो है अपना आशिक. दिनभर बस उसी का ख्याल रहता है. उसने खाया या नहीं, वो क्या कर रहा होगा, सिर्फ इसी के बारे में सोचते हुए पूरा दिन निकल जाता है. खासकर जवान होते युवाओं पर अगर प्यार का खुमार चढ़ गया तो उसे उतारना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. आप प्यार पर चाहे कितने पहरे लगा लो, आशिक रुकते नहीं है.

सोशल मीडिया पर ऐसी ही प्रेमिका का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो को बरेली का बताया जा रहा है. यहां एक परिवार ने अपनी बेटी को उसके आशिक से मिलने जुलने से रोकने के लिए घर पर ही कैद कर रखा था. लड़की के पास से उसका मोबाइल भी छीन लिया गया था. लेकिन प्यार पर पहरा लगाने वाले भूल गए थे कि जब इंसान पर आशिकी का खुमार चढ़ता है तो वो हर बंदिश को तोड़ देता है. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ.

कमरे से आती थी आवाजें
लड़की अपने प्रेमी से ना मिल पाए इसका घर वालों ने खास इंतजाम कर रखा था. घरवालों के साथ ही लड़की कहीं आ-जा सकती थी. उनकी इजाजत के बिना वो घर से बाहर कदम नहीं रख सकती थी. इसके अलावा लड़की के पास उसका फोन भी नहीं था. इसके बाद भी जब घरवालों को उसके कमरे से फुसफुसाने की आवाज आई तो उन्होंने कमरे की तलाशी ली. कमरे में तो उन्हें कुछ नजर नहीं आया लेकिन लड़की के जुड़े में उन्हें एक खास चीज नजर आ गई.

छिपा रखा था मोबाइल
लड़की ने अपने जुड़े में पिंक रंग की बड़ी सी क्लिप लगा रखी थी. उसने बड़ी सावधानी से बाल बांधे थे. अक्सर उसे बंधे बालों में ही देखा जा रहा था. जब घरवालों ने उसका जुड़ा खोला तो हैरान रह गए. लड़की के बालों से एक मोबाइल फोन निकला. बताया जा रहा है कि अपने प्रेमी से बातें करने के लिए उसने मोबाइल को इस तरह से छिपाया था. ताकि घरवालों के हाथ उसका फोन ना लगे. इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया.