Bajaj Pulsar 150: आपको बाजार में बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की कई तरह की बाइक्स देखने को मिल जाएंगी। वैसे आजकल एंटी लेवल स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज है। तो इस सेगमेंट में कंपनी की बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक पॉपुलर है। इस बाइक का स्पोर्टी डिज़ाइन काफी आकर्षक लगता है और इसमें आपको तेज रफ्तार भी मिल जाता है। इस बाइक में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स भी दिए हैं। जो शानदार परफॉरमेंस ऑफर करने में इस बाइक की मदद करते हैं।
Bajaj Pulsar 150 इंजन
बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) काफी लोकप्रिय बाइक है जिसमें 149.5cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 14Ps अधिकतम पावर के साथ ही 13.25Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। कंपनी इसमें 15 लीटर फ्यूल टैंक के साथ 47.5kmpl का माईलेज भी दे रही है।
Bajaj Pulsar 150 कीमत
इसके इंजन के बारे में जानने के बाद अगर आपकी इक्षा बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक को खरीदने की हो रही है। तो इसके कीमत के बारे में भी जान लीजिए। कंपनी ने अपनी इस बाइक को 1.10 लाख रुपये से 1.15 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया है। लेकिन आप अगर चाहें तो इसे इससे कम कीमत पर भी ले सकते हैं। कई पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल को काफी कम कीमत में सेल कर रही हैं।
सेकेंड हैंड Bajaj Pulsar 150 बाइक पर डील
अगर आपको बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक कम कीमत में लेनी है। तो जान लीजिए की Olx वेबसाइट इस बाइक के 2014 मॉडल पर जबरदस्त डील ऑफर कर रही है। अबतक 67,410 किलोमीटर राइड की गई यह बाइक काफी बेहतरीन कंडीशन में है। इस बाइक के लिए यहाँ पर 25,000 रुपये की मांग की गई है।
2016 मॉडल बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बाइक को Olx वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है। इस बाइक का कलर ब्लैक है और इसे
19,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। इस बाइक के कीमत की बात करें तो इसकी यहाँ पर कीमत 33,000 रुपये रखी गई है।