Ducati Multistrada V4 RS भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। जाने डिटेल्स

अगर आप राइड करना पसंद करते है तो आपके लिए जबरदस्त खबर है जी हाँ दोस्तों भारत में धमाका मचाने के लिए तैयार है Ducati Multistrada V4 RS , डुकाटी ने इसे अपनी भारतीय वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट कर दिया है और उम्मीद है कि इसकी कीमत जल्द ही सामने आ जाएगी. ये अब तक की सबसे दमदार मल्टीस्ट्राडा है, जिसमें उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो ताकतवर स्ट्रीटफाइटर वी4 और पैनगाले वी4 को पावर देता है. आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में

इंजन

इस धांसू बाइक में 1,103 सीसी का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल वी4 इंजन देखने को मिल रहा है और ये इंजन 12,250 आरपीएम पर 180 बीएचपी की पावर और 9,500 आरपीएम पर 118 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. एडवेंचर करना पसदं करते है तो ये बाइक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है

ये इंजन अपने दमदार मिडरेंज और दमदार टॉप एंड के लिए जाना जाता है. जहां 170 बीएचपी वाले ग्रांटूरिस्मो वी4 इंजन वाली मल्टीस्ट्राडा वी4 पहले से ही काफी तेज है, वहीं ये वी4 आरएस और भी ज्यादा रफ्तार देगी.

 परफॉर्मेंस

Ducati Multistrada V4 RS में परफॉर्मेंस को अगले लेवल पर ले जाने के लिए हल्के पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में दोनों तरफ 17-इंच के मार्चेसिनी फोर्ज्ड एल्युमिनियम रिम्स और एक टाइटेनियम सबफ्रेम है जो दूसरे मल्टीस्ट्राडा वी4 के सबफ्रेम से 2.5 किलो हल्का है.

बाइक के टेल सेक्शन में पीछे बैठने वाले के लिए ग्रैब हैंडल और टॉप बॉक्स माउंटिंग ब्रैकेट को हटाकर टेक्नोपोलीमर टेल सेक्शन दिया गया है जो देखने में स्लीक और स्पोर्टी है.

स्टाइल

लुक्स की बात करें तो मल्टीस्ट्राडा वी4 आरएस स्पोर्टी दिखती है, खासकर अपने आइसबर्ग व्हाइट कलर के साथ जो टैंक और रेडिएटर कवर पर रेड कलर की कंट्रास्टिंग स्ट्राइप के साथ आती है. साथ ही सामने के ब्रेक कैलीपर और अलॉय व्हील्स के स्पोक्स पर लाल रंग का एक्सेंट इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है. सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म बाइक के डिजाइन का एक और पहलू है जो इसकी विजुअल अपील को बढ़ाता है.

राइडर के लिए  बेस्ट

इसमें चार पावर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और चार राइड मोड्स शामिल हैं. साथ ही मल्टीस्ट्राडा वी4 आरएस को मैक्सिमम परफॉर्मेंस के लिए फुल पावर मोड भी मिलता है.

कीमत

दोस्तों अब बात करते है कीमत की जी हाँ दोस्तों इस धांसू बाइक की कीमत ₹ 24,56,549 है , बाइक की लुक और डिज़ाइन आपको पसंद आने वाली है , अगर आप राइड करना पसंद करते है तो ये बाइक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *