नई दिल्ली/कोलकाता। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल भाजपा के 32 नेताओं की सुरक्षा वापस ले ले ही है। गृह मंत्रालय ने बुधवार-26 फरवरी, 2025 को समीक्षा समिति की एक सूची जारी की। इस लिस्ट में लोकसभा चुनाव में मात खाने वाले कई भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं।
32 नेताओं की सुरक्षा वापस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन बीजेपी नेताओं की सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वापस ली है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला, पूर्व लोकसभा सांसद दशरथ तिर्की, भाजपा नेता शंकुदेव पांडा और पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर समेत 32 लोग शामिल हैं। इसके साथ ही टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ डायमंड हार्बर से चुनाव हारे अभिजीत दास की भी सुरक्षा वापस ले ली गई है।
बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा…
32 नेताओं की सुरक्षा वापस लेने पर बीजेपी सांसद और पार्टी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह नियमित रूप से होता रहता है। केंद्र सरकार तय करती है कि किसे और कब सुरक्षा देनी है। पहले गृह मंत्रालय को लगा होगा कि सुरक्षा देनी चाहिए, तो दी। अब सुरक्षा की जरूरत नहीं है तो फिर वापस ले ली। इसमें किसी भी तरह की कोई राजनीति नहीं छिपी होती है।