घर पर मि‍ली ऑस्कर विनर एक्टर की लाश, पत्नी की भी मौत-हॉलीवुड मे कोहराम..

Oscar winner actor's body found at home, wife also dead - uproar in HollywoodOscar winner actor's body found at home, wife also dead - uproar in Hollywood

नई दिल्ली। हॉलीवुड के जाने-माने ऑस्कर विनर एक्टर Gene Hackman की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 95 साल के एक्टर को उनकी 63 साल की पत्नी Betsy Arakawa और डॉग के साथ बुधवार दोपहर अपने न्यू मेक्सिको स्थित घर में मृत पाया गया. न्यू मेक्सिको के सांता फे के काउंटी शेरिफ एडेन मेंडोज ने अपने बयान में ये जानकारी दी है. पुलिस जीन और उनकी पत्नी की मौत के मामले की जांच कर रही है.

घर में मिला एक्टर और उनकी पत्नी का शव

पुलिस ने इस मामले पर कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेटसी को बुधवार के दिन मृत पाया गया था.’ मामले की जांच चल रही है. शेरिफ मेंडोज ने बताया है कि मामले में किसी गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं. हालांकि उन्होंने कपल की मौत के कारण का खुलासा भी नहीं किया है. न ही उन्होंने ये बताया है कि जीन और बेटसी की मौत आखिर कब हुई थी.

Oscar winner actor's body found at home, wife also dead - uproar in HollywoodOscar winner actor's body found at home, wife also dead - uproar in Hollywood

ऑस्कर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन डेट क्यों बदली?
95 साल के जीन हैकमैन, 1980 के दशक से न्यू मेक्सिको के सांता फे में रह रहे थे. उन्होंने 1991 में पत्नी Betsy Arakawa से शादी की थी. दोनों ओल्ड सन्सेट ट्रेल नाम की गेटेड कम्यूनिटी में रहते थे. शेरिफ डेप्यूटी कपल के घर पर बुधवार को दो बुजुर्ग और एक कुत्ते की मौत की जांच करने पहुंचे थे. ये बात साफ नहीं थी कि अधिकारी मौत की खबर मिलने पर वहां पहुंचे हैं या फिर घर के वेल्फेयर चेक के लिए.

अधिकारियों ने मौके पर एक 90 साल से ऊपर के बुजुर्ग आदमी और 60 साल की बुजुर्ग महिला की लाश बरामद की. शेरिफ ने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि अभी हम मौत के कारण का पता लगाने में लगे हैं. हम सर्च वारंट पर अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं. मैं कम्यूनिटी और एरिया में रह रहे लोगों को बताना चाहता हूं कि उन्हें किसी से भी कोई खतरा नहीं है.’

जीन हैकमैन ने हॉलीवुड में 40 सालों तक काम किया. अपने 4 दशकों के करियर में हैकमैन ने ‘फ्रेंच कनेक्शन’ ‘सुपरमैन’ और ‘द रॉयल टेनेंबौम्स’ जैसी फिल्मों में काम किया था. साल 2004 में उन्होंने इंडस्ट्री से रिटायरमेंट ली थी. जीन की पत्नी बेटसी क्लासिकल पियानिस्ट थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *