Himachali Khabar
CBI team went to verify a youth who had returned from abroad; CBI inspector was assaulted and papers were torn
हरियाणा की बड़ी खबरों में कुरूक्षेत्र जिले से हैं। जहां पर सीबीआई इंस्पेक्टर के साथ मारपीट हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के गांव मांगना में विदेश से जुड़े एक मामले की वैरिफिकेशन के लिए दिल्ली सीबीआई इंस्पेक्टर पहुंचा। इसके बाद इंस्पेक्टर के साथ मारपीट किए जाने व दस्तावेज फाड़ देने का केस सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर को मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाया, जिसके बाद उसे लेकर पुलिस टीम थाने में पहुंची तो शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पुलिस को दी शिकायत में इंद्रजीत आर्य ने बताया कि वह सीबीआई में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। वह कार्यालय आदेशानुसार ही जांच पड़ताल के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। वह पहले शाहाबाद में पहुंचे तो इसके बाद हरिगढ़ भौरख में भी अपनी जांच पड़ताल की। इसके बाद वे गत देर शाम करीब साढ़े छह बजे गांव मांगना निशान सिंह के आवास पर आए। यहां उन्होंने निशान सिंह को बताया कि वे सीबीआई से हैं और उनका बेटा जसवरण विदेश से लौटा है और उसी बारे कुछ पूछताछ करेंगे।
बताया जा रहा है कि पहले निशान सिंह ने जसवरण से मोबाइल पर बातचीत की और बताया कि वह किसी रिश्तेदार के पास गया हुआ है। शिकायत में इस्पेक्टर ने आरोप लगाए कि अभी वे निशान सिंह से बातचीत कर ही रहे थे कि करीब साढ़े 7 बजे 5 से 6 युवक पहुंच गए और उन्होंने गाली-गलौच व मारपीट करनी मेरे साथ शुरू कर दी। आरोपियों में से एक गला दबाकर ऊपर बैठ गया तो बाकी भी मारपीट करते रहे। किसी तरह छूटकर घर से बाहर भाग तो वहां भी 2 लोग और आ गए।
इसके बाद फिर उसे पकड़ लिया गया और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने छीनकर सरकारी दस्तावेज भी मेरे से लेकर फाड़ दिए। इसके बाद वहां अचानक पुलिस टीम पहुंची तो उसने आरोपियों से मुश्किले से छुड़वाया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट के अलावा राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई है। पुलिस ने इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर निशान सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।