नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है। बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर फटने से 57 मजदूरों के बर्फ में दबने की खबर सामने आई है। इन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू कर दिया गया है। 10 मजदूरों को अब तक निकाल लिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
Uttarakhand | Police Headquarters spokesperson IG Nilesh Anand Bharne tells ANI, “A massive avalanche has occurred near the Border Roads Organisation camp in the border area of Mana in which 57 workers engaged in road construction have been trapped. Out of these workers, 10…
— ANI (@ANI) February 28, 2025
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर बद्रीनाथ धाम में सड़क निर्माण कार्य में लगे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। मौके पर चमोली जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसको देखते हुए बदरीनाथ धाम से 3 किमी आगे माणा गांव के पास सड़क से बर्फ हटाने का काम चल रहा था।
बद्रीनाथ में हो रही बर्फ़बारी
शुक्रवार सुबह में एक निजी ठेकेदार के 57 मजदूर सड़क से बर्फ हटा रहे थे। उसी समय ग्लेशियर फटा और सभी बर्फ में दब गए। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के कमांडर अंकुर महाजन ने इस हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सुबह 8:00 बजे ग्लेशियर फटने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बचाव और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। सभी मजदूर वहीँ कैंप बनाकर रह रहे थे। बद्रीनाथ में इस समय बर्फ़बारी हो रही है।