DA Hike in march : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन

DA Hike in march : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन

Himachali Khabar -(DA 2025) मार्च में होली का त्योहार है और इस त्योहार पर कर्मचारियों (Central Government Employees) को दोहरी खुशी मिलेगी। सरकार ने अब कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से मिलने वाले डीए को एरियर सहित देने का ऐलान कर दिया है। जल्द ही केंद्र सरकार के 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। डीए बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में तो बढ़ौतरी होगी ही, साथ ही लाखों पेंशनर्स (Salary and Pension Hike) को भी इसका प्रत्यक्ष लाभ होगा। सरकार ने डीए को लेकर सब कुछ क्लियर कर दिया है।

मार्च में हो सकती है घोषणा-

सरकार की ओर से महंगाई भत्ते (7th Pay Commission DA Hike 2025) को 1 जनवरी और 1 जुलाई से  साल में दो बार बढ़ाया जाता है। अब इस साल में पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होनी थी, जिसका अभी इंतजार किया जा रहा है। फरवरी माह भी बीत चुका है, 14 मार्च को होली (holi 2025) का त्योहार है, ऐसे में जल्द ही ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर मार्च में होली तक इस डीए राशि की घोषणा की जा सकती है। इसके बाद 1 जुलाई 2025 की डीए बढ़ौतरी भी कर्मचारियों के लिए दीवाली तक की जा सकती है। ऐसे में 2026 से पहले दो बार डीए बढ़ौतरी कर्मचारियों को मिलेगी। 2026 में ही 8वां वेतन आयोग (8th pay commission) लागू हो सकता है, इससे पहले ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा मिल चुका होगा।

इतने प्रतिशत बढ़ेगा डीए –

कर्मचारियों के DA में कितना इजाफा हो सकता है, इस पर हर कोई अपना गुणा भाग करने में लगा है। कर्मचारी संगठनों को उम्मीद है कि मार्च 2025 में होली के आसपास केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA increase 2025) में 3 से 4 प्रतिशत बढ़ौतरी की घोषणा की जा सकती है। हालांकि अभी तक जनवरी के डीए के लिए कोई अधिकारिक घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई है। अगर 3-4 प्रतिशत तक डीए (DA kab bdhega) बढ़ाया जाता है तो केंद्र सरकार के शुरुआती लेवल के कर्मचारियों की प्रति माह की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये में  540 रुपये से लेकर 720 रुपये तक की बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। 1 जनवरी 2025 से यह बढ़ौतरी (DA hike news) मानी जाएगी, अगर सरकार देर से डीए देती है तो इसका एरियर भी मिलेगा।

इतनी होगी सैलरी में बढ़ौतरी- 

30,000 रुपये महीना सैलरी पाने वाले किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसे इस समय सैलरी के 50 प्रतिशत के हिसाब से 9,000 रुपये महंगाई भत्ता (Dearness Allowance hike) मिल रहा है। अगर DA में सरकार 3 प्रतिशत की भी बढ़ौतरी करती है तो कर्मचारी को 540 रुपये का इजाफा डीए में होगा। इसका सीधा सा मतलब है कि 9,000 की जगह 9,540 रुपये महंगाई भत्ते के तौर पर कर्मचारी को मिलेंगे। इसके अलावा DA में 4 फीसदी बढ़ौतरी होती है तो 9,720 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा पेंशनर्श का डीआर (Dearness Relief) भी बढ़ाया जाएगा।

पिछली साल इतना बढ़ा था डीए –

पिछले साल मार्च 2024 में डीए को 4 प्रतिशत बढ़ाया गया था जो 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हुआ था। इस लाभ से डीए 46 से 50 प्रतिशत (DA increase in 2024 march) हो गया था। इसके बाद 1 जुलाई 2024 से दूसरी डीए बढ़ौतरी अक्टूबर 2024 में 3 प्रतिशत के रूप में की गई तो डीए 53 प्रतिशत हो गया था। एक साल में 7 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर्मचारियों के डीए में की गई थी। यह कदम कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक पहलू साबित हुआ और उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ। इस बार भी करीब 3-4 प्रतिशत की बढ़ौतरी पहली छमाही में की जा सकती है।  

ऐसे तय किया जाता है डीए और डीआर –

महंगाई भत्ते का निर्धारण ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index – AICPI) के आंकड़ों को देखते हुए उसी आधार पर किया जाता है। इसमें महंगाई व अन्य कारकों को ध्यान में रखा जाता है। सरकार AICPI के पिछले 12 महीनों के आंकड़ों को भी ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दरों को तय करती है। इस प्रक्रिया में उपभोक्ताओं के खर्चे और महंगाई के प्रभाव को ध्यान में रखा जाता है। इसके आधार पर कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलने वाली महंगाई राहत (dearness relief hike) की राशि निर्धारित होती है, जो उनके वित्तीय हालात को बेहतर बनाने में मदद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *