Himachali Khabar
हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा इंटर-डिपार्टमेंटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को टैगोर भवन में विभाग के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्य्क्ष प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से दक्ष करने के उद्देश्य से इस गतिविधि का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पर्यावरण, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जलवायु प्रदूषण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषयो पर पोस्टर तैयार करने के लिए कहा गया था। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण रूप से भाग लिया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एम ए संस्कृत की संजू ने प्रथम स्थान, एम ए जेएमसी की मनप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान व एम ए जेएमसी की सीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ अमित सांगवान, डॉ रविंदर ढिल्लों, सहायक रोहतास, राजेंदर व दर्शन उपस्थित थे। सभी विजेताओं को विभागाध्यक्ष तथा प्राध्यापकों द्वारा शुभकामनाए दी गई।