NCR में इस जगह 1500 करोड़ की लागत से बनेगी फिल्म सिटी, जानिये कब से शुरू होगा काम

NCR में इस जगह 1500 करोड़ की लागत से बनेगी फिल्म सिटी, जानिये कब से शुरू होगा काम

Himachali Khabar : (Noida film city) दिल्ली-एनसीआर से सटा एक इलाका अब दिन-प्रतिदिन प्रोग्रेस करता जा रहा है। हर तरह की आधुनिक सुविधा होने के कारण हर कोई यहां पर आकर बसना चाहता है, इसी कारण इस एरिया की डिमांड पूरे देश में बढ़ी है। अब तो यहां पर 1500 करोड़ रुपये से फिल्म सिटी (film city kab bnegi) का निर्माण भी किया जाएगा, जो लोगों के लिए मनोरंजन का जरिया होगा। हालांकि इसमें कई अन्य सुविधाएं भी होंगे, साथ ही कई और लक्ष्य भी तय किए गए हैं।

 

इतने क्षेत्र में होगा फिल्म सिटी का निर्माण-

 अभी सिर्फ इस फिल्म सिटी (film city in greater noida) को लेकर चर्चांए हो रही है अब जल्द ही इस पर काम शुरू होने वाला है। सुत्रों के अनुसार बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के चेयरमैन (Boney Kapoor and Bhutani Group Chairman) ने अभी फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित स्थल पर जाकर जिस जमीन को चिन्हित किया है उसपर अभी फिजिकल कब्जा लिया है। इससे लोगों को कई सुविधांए मिल सकेंगी। 

 

 

 

फिल्म सिटी बनाने की लागत-

जानकारी के अनसुार फिल्म सिटी बनाने का यह काम मार्च से शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म सिटी का निर्माण (Construction of a film city) 1,000 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। इस फिल्म सिटी के पहले चरण में 230 एकड़ में काम शुरू होगा। इस फिल्म सिटी (Delhi NCR film city) को बनाने की  अनुमानित लागत 1,510 करोड़ रुपये के आस-पास होने की संभावना जताई गई है। 

दूसरे चरण में किन चीजों का होगा निर्माण-

NCR में बनने वाली  फिल्म सिटी (greater Noida film city) कई हाईटेक सुविधाओं से लैस होने वाली है। इस फिल्म सिटी (NCR film city ) को कई हाइटैक चीजों से विकसित किया जाएगा। जिसमे-3डी स्टूडियो, रिटेल मॉल, वीएफएक्स साउंड स्टूडियो, एडिटिंग, एनीमेशन, फिल्म इंस्टीट्यूट और एक एम्यूजमेंट पार्क शामिल होंगे। इसके साथ ही इसके दूसरे चरण में होटल, रिजॉर्ट और कमर्शियल स्पेस का निर्माण किया जाएगा। 

 

फिल्म सिटी में क्या होगा आकर्षक-

यह ग्रेटर नोएडा में बनाया जा रहा है और इस फिल्म सिटी की एक खासियत (specialty of Film City) यह होगी की यहां पर नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा ‘ऊं’ (world’s biggest ‘um’) बनाया जाएगा, इस ऊं का निर्माण लगभग एक करोड़ स्क्वायर फीट किया जाएगा। सुत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ‘ऊं’ का आकार इतना बड़ा होगा कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकेगा।  इस परियोजना को लेकर बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के प्रतिनिधि यमुना अथॉरिटी पहुंचे ओर यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों (Yamuna Authority officials) ने इनके प्रतिनिधि को एक पत्र सौंपा। इस पत्र में इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए भौतिक कब्जे को लेकर पुष्टि की गई है।

फिल्म सिटी स्थल का इन्सपेक्शन –

अभी बस इस काम को लेकर तैयारियां शुरू हो रही है। इस फिल्म सिटी का निर्माण कार्य मार्च से शुरू होगा। अभी बोनी कपूर (bony kapoor) और भूटानी ग्रुप के प्रतिनिधियों के लेकर यमुना अथॉरिटी के अधिकारी सेक्टर-21 (Film city kaha bnegi) में प्रस्तावित फिल्म सिटी स्थल का इन्सपेक्शन (Inspection of Film City site) भी करेंगे। इस फिल्म सिटी के निर्माण से भारतीय फिल्म उद्योग को एक नया रास्ता मिलेगा और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर प्रदेश की प्रतिभाओं को अपनी कला को दिखाने का मौका मिलेगा। 

लोगों में फिल्म सिटी को लेकर बढ़ रहा उत्साह-

इस फिल्म सिटी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस नई फिल्म सिटी को बनाने के लिए कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने बिडिंग (Bidding kya hai)  की थी, जिसमें से बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने एक साथ मिलकर जिस कंपनी का निर्माण किया था। इस फिल्म सिटी को लेकर उस कंपनी ने भी बिडिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *