Symptoms of Blocked Arteries: आजकल के गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण लोग तेजी से दिल की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक से हुई मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण दिल की धमनियों में ब्लॉकेज (Blocked Arteries) माना जाता है। आर्टरीज या धमनियां, वो रक्त वाहिकाएं होती हैं, जो आपके दिल तक रक्त और ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करती हैं। जब धमनियों में प्लाक जमा हो जाता है, तो यह धमनियों को संकुचित कर देता है।
इससे रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है, जिससे हृदय तक पर्याप्त ऑक्सीजन युक्त खून नहीं पहुंच पाता है। इससे हृदय की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और यह हार्ट अटैक और अन्य हृदय संबंधी रोगों का कारण बन सकता है। दिल की नसों में ब्लॉकेज होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। यदि सही समय पर इन लक्षणों को पहचानकर इलाज शुरू कर दिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। आज इस लेख में हम आपको दिल की नसों में ब्लॉकेज के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं (Symptoms Of Blocked Arteries In Hindi)।