भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित चक्रतीर्थ श्मशान घाट के विक्रांत भैरव मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अघोरी के वेश में काले कपड़े पहनकर भगवान विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर बैठकर सिगरेट पीते नजर आ रहा है. इस दौरान वीडियो में वह खुद को पुष्पा फिल्म का हीरो पुष्पाराज बताते हुए कहता है कि वह किसी के सामने नहीं झुकेगा।
वायरल वीडियो
वीडियो वायरल होते ही बाबा बमबम नाथ के अनुयायियों इस पर संज्ञान लेते हुए, वीडियो को वायरल करने वाले राजपाल परमार और फर्जी अघोरी को ढूढ़ निकला। बता दें, अनुयायियों को यह व्यक्ति चक्रतीर्थ श्मशान में मिला, जिसके बाद उन्होंने फर्जी अघोरी की जमकर पिटाई की और उसे बाबा बमबम नाथ के सामने झुकने को मजबूर कर दिया।
गलती मानने से किया इनकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति का यशवंत अधेड़ है, जिसने विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर बैठकर सिगरेट पी थी। हालांकि शुरुआत में उसने अपनी गलती मानने से इनकार किया, लेकिन जब अनुयायियों ने उसकी पिटाई की, तो उसने बाबा बमबम नाथ के चरण पकड़कर माफी मांग ली। बता दें, जब अनुयायियों ने यशवंत को चक्रतीर्थ श्मशान में लाकर पिटाई शुरू की, तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने न सिर्फ अघोरी की पिटाई देखी बल्कि उसे माफी मांगते हुए भी देखा। वहीं ये घटना उन लोगों के लिए एक सबक की तरह है, जो रील बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते है.
ये भी पढ़ें: