कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सियासत में इस वक्त अभिषेक बनर्जी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सीएम ममता बनर्जी का भतीजा उनके खिलाफ बगावत कर सकता है। इस बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने अभिषेक को सड़ा हुआ आलू बता दिया है। उन्होंने कहा है कि सड़े हुए आलू को हम क्यों लेंगे।
अभिषेक और ममता में अंतर नहीं
सुकांत मजूमदार ने कहा कि अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी में कोई भी अंतर नहीं है। अभिषेक चाहे किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करें, ममता बनर्जी को हर चीज अच्छी तरह से पता होती है। उनका TMC में रहना हमारे लिए फायदेमंद है। हम यह कह सकते हैं कि चोरों का सरदार तृणमूल कांग्रेस में है।
अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा…
इससे पहले टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी लोग कह रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगा, वो सिर्फ व सिर्फ झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। अगर मेरा सिर भी कलम कर दिया जाएगा उसके बाद भी मैं ममता बनर्जी जिंदाबाद का नारा लगाऊंगा। अभिषेक ने कहा कि जो भी खबरें इन दिनों आ रही हैं वो पूरी तरह से झूठ है।