DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को 3 दिन बाद मिलेगा महंगाई भत्ते का तोहफा, सैलरी और पेंशन में इतना होगा इजाफा

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को 3 दिन बाद मिलेगा महंगाई भत्ते का तोहफा, सैलरी और पेंशन में इतना होगा इजाफा

Himachali Khabar – केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सरकारी कर्मचारी आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी मिलने के बाद से ही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) में बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार 5 मार्च को महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। बुधवार यानी 5 मार्च को कैबिनेट की बैठक होगी।

 पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो केंद्र सरकार ने होली से पहले ही DA हाइक की घोषणा की थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार सरकार 5 मार्च को डीए बढ़ा सकती है। सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई  में डीए (DA Hike Latest Update) को संशोधित करती है। साल 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। 

महंगाई में कितना होगा इजाफा – 

केंद्र सरकार जल्द ही अपने करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले बड़ी खुशखबरी दे सकती है। अटकलें लगाई जा रही है कि इस बार भी सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike)  में 3 से 4 फीसदी की बढ़ौतरी की घोषणा कर सकती है। आखिरी बार डीए में तीन फीसदी का इजाफा किया गया था। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार तीन से चार फीसदी की बढ़ौतरी संभव लग रही है। यदि ऐसा हुआ तो केंद्र सरकार के एंट्री-लेवल कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में वृद्धि होगी। जिन कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike News) 18,000 रुपये प्रति माह है, 540 से 720 रुपये प्रति माह तक बढ़ जाएगी।

कैसे होती है DA कैलकुलेशन?

यदि किसी सरकारी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike) 18,000 रुपये है, तो उसे अभी 53 प्रतिशत यानी 9,540 रुपये महंगाई भत्ते के रूप में मिल रहे हैं। अगर 3 प्रतिशत इजाफा होता है। तो महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़कर 10,080 रुपये हो जाएगा, जिससे सैलरी में 540 रुपये की वृद्धि होगी। 

पिछले साल कितना बड़ा DA – 

केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा कर इसे 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था। इसके बाद अक्टूबर 2024 में 3 प्रतिशत  बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे डीए (DA) 50 फीसदी से बढ़कर 53 प्रतिशत पर पहुंच गया। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 53 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है। अब जनवरी 2025 से डीए में फिर 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। अगर केंद्र सरकार यह फैसला लेती है तो लगभग एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employees News) और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।  यह बढ़ोतरी लागू होते ही  कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *