भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रचलन तो काफी पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन अब इस रेस में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हो गई है। लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों ने भी रुचि दिखाने लगे हैं। ऐसे में इस डिमांड को देखते हुए Maruti कंपनी ने मार्केट में अपनी पॉपुलर कार Omni को अब इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने का फैसला कर लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं और इसमें लुक से लेकर फीचर्स तक सबकुछ नया मिलने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स मिलेंगे नए और एडवांस
रिपोर्ट्स का कहना है कि Maruti Suzuki Omni EV को कंपनी द्वारा बिल्कुल ही नया लुक दिया जाना है। इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक कार कई आधुनिक फीचर्स से भी लैस रह सकती है। इसमें आपको भावित तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले ,पावर एसी, पावर मिरर, पावर विंडो, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
एक चार्ज में चलेगी 300km
मीडिया रिपोर्ट्स में Maruti Suzuki Omni EV को लेकर कहा जा रहा है कि ये कार 26 Kwh की लिथियम आयन बैटरी से लैस हो सकती है, जो 7Kw के BLDC मोटर के साथ मिलकर इसे लगभग 300 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की होने की संभावना है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी की तरफ से Maruti Suzuki Omni EV की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि इस कार को लगभग 10 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक की कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।