लाहडू-चुवाड़ी मार्ग पर गाडिय़ों के ओवरटेक को लेकर कार सवारों ने ली जान
भटियात के लाहडू-चुवाड़ी मार्ग पर वाहनों की ओवरटेकिंग को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक युवक के सीने पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान निखिल वासी गांव मैहला तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच स्थानीय युवकों को नामजद किया है। युवक की हत्या के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी गिरफ्त से बाहर है। हत्या के मामले में नामजद एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार रात चुवाड़ी मेले में हिस्सा लेने के बाद कुछ युवक कार व बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुदली चौक के पास वाहनों के ओवरटेक को लेकर इनमें कहासुनी हो गई।
दोनों पक्षों में मैं-मैं तू-तू होने के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान कार सवार युवकों ने निखिल के सीने पर चाकू से वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल निखिल को तुरंत सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को नूरपुर रैफर कर दिया गया। मगर निखिल के परिजन उपचार के लिए अमृतसर ले गए। अमृतसर में उपचार के दौरान निखिल की मौत हो गई। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि आरंभिक जांच के आधार पर पांच युवकों के खिलाफ चुवाड़ी पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा।