नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर मार्केट में कई बड़ी दिग्गज कंपनियां अपनी स्पोर्टी लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक को पेश करके अपना दबदबा बनाए हुए है। जिसमें इन दिनों भारतीय बाजार में बेहतर बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ जबरदस्त लुक वाली बाइक में यामाहा मोटर्स ने अपनी खास जगह बनाई है।
अपने यूजर्स की पसंद का ख्याल रखते हुए कपंनी अपनी बाइक को अपडेट करके उतार रही है जिसका नाम Yamaha R15 V4 कहते हैं यदि आप इस बिक को खरीदना पसंद कर रहे है तो आइए जानते है r15 v4 के बारे में विस्तार से।
Yamaha R15 V4 Bike Features
Yamaha R15 V4 के फीचर्स की बात करे तो इस तूफानी bike में आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले है जिसमें ड्यूल चैनल ABS, बाय-फंक्शनल LED (क्लास D) हेडलाइट, LED पोजीशन लाइट, LED टेललाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर और फ्यूल मीटर, Y-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), ड्यूल हॉर्न, गियरबॉक्स पोजीशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल,और फ्यूल मीटर, वाई-कनेक्ट के साथ में साइड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए है।
Yamaha R15 V4 Bike Engine
Yamaha R15 V4 के इंजन के बारे में बात करें तो bike के अंदर 155 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 4-वॉल्व वाला इंजन दिया गया है। यह bike दमदार इंजन के चलते 52km का माइलेज देने में सक्षम है।
Yamaha R15 V4 Bike Price
Yamaha R15 V4 की कीमत के बारे में बात करें इसकी भारतीय बजार में एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए है।