दो योनियों वाली महिला जमकर कमा रही है पैसा, बोली- पुरुष इसे देखना चाहते हैं छूना चाहते हैं…..

चार्लोट ने कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र में अपनी इस स्थिति के बारे में बताया जब वह मिरेना कॉइल लगवाने के लिए डॉक्टर के पास गई थीं. सरे की रहने वाली एनी कहती हैं कि मैं पिछले 10 साल से अपनी इस कंडीशन के बारे में जानने की कोशिश कर रही हूं और पता लगाना चाहती हूं कि दो योनियों के मेरे लिए क्या मायने हैं.

कुदरत द्वारा रचाई यह दुनिया ना जाने कैसे-कैसे अजूबों से भरी पड़ी है. 26 साल की एनी चार्लोट भी कुदरत काऐसा ही एक अजूबा हैं. हर महिला के एक योनि होती है लेकिन एनी चार्लोट के दो योनियां हैं और यही बाद उन्हें दुनिया के और लोगों से अलग बनाती है. चार्लोट ने कहा कि जब पुरुषों को मेरी इस स्थिति के बारे में पता चलता है तो वे हैरान रह जाते हैं.

चार्लोट ने कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र में अपनी इस स्थिति के बारे में बताया जब वह मिरेना कॉइल लगवाने के लिए डॉक्टर के पास गई थीं. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उन्हें गर्भाशय डिडेलफिस है. यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमें महिला के दो योनि, दो गर्भाशय और दो गर्भाशय ग्रीवा होते हैं.

सरे की रहने वाली एनी कहती हैं कि मैं पिछले 10 साल से अपनी इस कंडीशन के बारे में जानने की कोशिश कर रही हूं और पता लगाना चाहती हूं कि दो योनियों के मेरे लिए क्या मायने हैं.

पुरुष इसे देखना चाहते हैं
डेली स्टार से बातचीत में एनी ने बताया कि जब से पुरुषों को इस बारे में पता चला है तो उन्हें यह बहुत अच्छा लगता है और वे इसे देखना चाहते हैं, इसे छूना चाहते है और इसे महसूस करना चाहते हैं.

एनी ने कहा, ‘मेरे साथ एक बार ऐसा हुआ था जब मैंने उस लड़के को इस बारे में बताया तो वह बहुत डर गया था क्योंकि जाहिर है मेरी दो योनियां उसे डरा रही थीं. लोग आम तौर पर मेरी दो योनियों के बारे में अधिक उत्सुक होते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं और मुझसे ढेर सारे सवाल करते हैं.’

दो योनियों ने दिलाई दौलत-शौहरत 
एनी बताती हैं कि पहले मैं अपनी दो योनियों से परेशान थी और सामान्य इंसान की तरह होना चाहती थी लेकिन अब मैं अपनी स्थिति से प्यार करने लगी हूं. उन्होंने का अपनी दो योनियों की वजह से उन्हें काफी पहचान मिली है और अब ये उनकी कमाई का जरिया भी बन गई हैं. एनी ने कहा कि वह   OnlyFans के माध्यम से डेरों कमा रही हैं. 

बाहर से सब नॉर्मल है
एनी कहती हैं कि बाहर से दिखने में मेरा सब नॉर्मल है. मेरे पास एक लेबिया है लेकिन अंदर से दो अलग-अलग योनियां खुलती हैं. मैं स्पष्ट रूप से इन्हें महसूस कर सकती हूं. एनी कहती हैं कि मैंने अतीत में कई लोगों के साथ सेक्स किया है और उनसे पूछा है  कि क्या वे मेरी दो योनियों को महसूस करते हैं? इस पर उनका जवाब न मैं ही होता है.

एनी ने कहा कि डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि इसका ऑपरेशन हो सकता है लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि ऑपरेशन के बाद इसमें और परेशानी हो सकती है. डॉक्टर 100% स्योर नहीं थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *