Automobile

Activa को धूल में मिटाने आई TVS की ये धाकड़ स्कूटर, बेहतरीन इंजन और 50 kmpl माइलेज के साथ जितेगी सबका दिल

भारतीय मार्केट में बच्चे से लेकर बूढ़े तक स्कूटरों को काफी पसंद करते हैं। यही कारण है कि टू व्हीलर्स मार्केट में फिलहाल स्कूटरों की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसी ही एक स्कूटर है TVS Jupiter, जो धांसू लुक के साथ पावरफुल इंजन और साथ ही शानदार माइलेज के साथ भी आती है।

खासतौर पर भारतीय मार्केट में लड़किया इस स्कूटर की दीवानी हैं, जो ना सिर्फ लुक के मामले में बल्कि हल्के वजन के लिए भी लड़कियों के बीच काफी फेमस है। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू स्कूटर के बारे में सारी डिटेल्स –

धांसू फीचर्स से है लैस

बता दें कि फीचर्स के मामले में Tvs Jupiter लोगों के लिए पूरी तरह से परफेक्ट बन जाती है। इसमें आपको डिजिटल डिसप्ले, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप,  हलोजन लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर,ऑडोमीटर, ड्रम ब्रेक वेरिएंट, साइड स्टैंड, लेदर सीट, साइड मिरर, साइड इंडिकेटर और वन टच सेल्फ स्टार्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।

मिलता है मजबूत इंजन भी

Tvs Jupiter में आपको शानदार फीचर्स के साथ-साथ मजबूत इंजन भी देखने को मिल जाता है। इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, सीवीटीआई, फ्यूल इंजेक्टेड शक्तिशाली इंजन दिया गया है, जो 7.4bhp की पावर और 8.4Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस स्कूटर में आपको लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

भारतीय मार्केट में Tvs Jupiter की कीमत 73,340 रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। ऐसे में ये स्कूटर आपके लिए कम कीमत में काफी शानदार विकल्प बन जाती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 89,748 रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply