Ajab GazabIndia

Adani का 3kW का सोलर सिस्टम , ₹54,000 की सब्सिडी, कीमत है बिल्कुल नामात्र.

Adani का 3kW का सोलर सिस्टम , ₹54,000 की सब्सिडी, कीमत है बिल्कुल नामात्र.

दुनिया भर में सोलर सिस्टम लगवाने का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, भारत में भी अब ज्यादातर लोग अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना पसंद कर रहे हैं, यदि आपका परिवार काफी बड़ा है और आप अपने घर के बिजली के बल से परेशान हो चुके हैं और आप के एरिया में दिन भर में 18 से 20 घंटा लाइट आती है, तो तभी आपको अपने घर पर ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए, बता दे यदि आपका घर दिन भर में 8 से 10 यूनिट बिजली खपत कर लेता है तो आपके लिए Adani का 3kW का सोलर सिस्टम बेस्ट रहेगा.

इस बता दें 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर आपको ₹48,000 की सब्सिडी भी देखने को मिल रही है, सोलर सिस्टम डायरेक्ट बिजली के साथ काम करता है और आपके बिजली के बिल को कम करता है, यह दिन भर में 10 से 12 यूनिट बिजली बन सकता है और एक बार में आप इसे चार पंखे, लाइटिंग, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, समरसेबल, कंप्यूटर आदि जल्दी आराम से चला सकते हैं.

आप सबसे पहले कम बजट बालों के लिए बात करते हैं, भारत में ज्यादातर लोग पाली क्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल को लगवाते हैं क्योंकि इन सोलर पैनल की कीमत सबसे कम होती है, बता दें इस सोलर पैनल की कीमत आपकी ₹20/Watt से ₹21/Watt पड़ेगी. लेकिन यदि आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा है तो आप मनो हाफ कट टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं जो कि ज्यादा बिजली बनाता है इसकी कीमत आपको लगभग ₹24/Watt से ₹28/Watt पड़ेगी.

ऑन ग्रिड सोलर इनवर्टर की कीमत

इस सोलर सिस्टम में आपको 3.5KVA का सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी, यह सोलर इन्वर्टर 3kW तक के लोड को आराम से झेल सकता है, भारतीय बाजार में इस सोलर इन्वर्टर कीमत आपकी लगभग 15000 से 18000 रुपए के बीच पड़ेगी, कीमत टेक्नोलॉजी और कंपनी के हिसाब से बदलती रहती है.

बता दे इस सोलर सिस्टम को लगवाने पर सरकार आपको ₹54,000 रुपए की सब्सिडी दे रही है, बता दे यदि आप लोग अपने घर के लिए 1 किलोवाट और 2 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं उसकी सब्सिडी देखना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर जाकर देख सकते हैं.

इन सबके अलावा कुछ और खर्च करने होंगे जैसे सेफ्टी डिवाइस, AC वायर, DC वायर, माउंटिंग स्ट्रक्चर, अर्थिंग किट, MC4 Connector, DCDB बॉक्स करना होगा, बता दे इस सोलर सिस्टम की पूरी लागत आपकी लगभग ₹2,65,000 तक आएगी.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply