ट्रांसजेंडर से इश्क.. फिर सात फेरों की कसमें, बेटे की हकीकत जान मां-बाप ने पहन लिया मौत का फंदा

Love with a transgender.. then vows of seven rounds, knowing the reality of the son, the parents wore the noose of death

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में ट्रांसजेंडर से इश्क का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. युवक तीन साल से ट्रांसजेंडर के साथ रिलेशन में था. दोनों एक दूसरे को इस कदर प्यार करने लगे कि शादी का फैसला कर लिया. जब युवक ने ट्रांसजेंडर से शादी के फैसले के बारे में मां-बाप को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गए.फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.. मां बाप ने आत्महत्या कर ली.

ट्रांसजेंडर से शादी करने की इच्छा

घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय सुब्बा रायडू और उनकी 38 वर्षीय पत्नी सरस्वती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक उनके बेटे सुनील कुमार ने ट्रांसजेंडर से शादी करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद से माता-पिता बेहद परेशान चल रहे थे. और उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया.

तीन साल से ट्रांसजेंडर के साथ रिश्ते में था बेटा

पुलिस ने बताया कि सुनील पिछले तीन वर्षों से एक ट्रांसजेंडर के साथ रिश्ते में था. वह इस बात पर अड़ा हुआ था कि वह किसी युवती से शादी नहीं करेगा और केवल ट्रांसजेंडर के साथ ही रहेगा. इस फैसले को लेकर परिवार में अक्सर झगड़े होते थे.

ट्रांसजेंडर समुदाय ने बढ़ाई परेशानी

जांच में सामने आया है कि सुनील ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों पर करीब 1.5 लाख रुपये खर्च कर दिए थे. जब यह बात सामने आई, तो ट्रांसजेंडर समुदाय ने सुनील के माता-पिता से यह रकम वापस मांगनी शुरू कर दी. यहां तक कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माता-पिता को अपमानित भी किया.

बेटे ने भी की थी आत्महत्या की कोशिश

पुलिस के अनुसार, सुनील ने भी इस विवाद के चलते पहले आत्महत्या का प्रयास किया था. यह मामला परिवार के लिए और भी तनावपूर्ण बन गया. ट्रांसजेंडर समुदाय की धमकियों और सामाजिक अपमान के चलते माता-पिता ने यह कठोर कदम उठाया.

माता-पिता ने क्यों उठाया यह कदम?

पुलिस का मानना है कि सार्वजनिक अपमान और बेटे के फैसले से हुए तनाव ने माता-पिता को गहरे सदमे में डाल दिया. इन परिस्थितियों ने उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. नंदयाल के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी पी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *