तीन तलाक देकर पत्नी को घर से भगाया, अब भाई के साथ हलाला करने को कर रहा मजबूर, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

बरेली से दहेज उत्पीड़न को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पहले पत्नी को उसके पति ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया और फिर जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद आरोपी पति ने महिला को वापस साथ रखने के लिए उसके सामने हलाला की शर्त रखी। महिला ने इन सबसे परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और न्याय की गुहार लगाई है।

तीन तलाक देकर पत्नी को घर से भगाया, अब भाई के साथ हलाला करने को कर रहा मजबूर, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

दहेज के लिए किया परेशान

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बरेली में इज्जतनगर के महलऊ क्षेत्र का बताया जा रहा है। पति पर महिला ने तीन तलाक देकर घर से निकालने व हलाला को मजबूर करने का आरोप लगाया है। इस मामले में महिला का कहना है कि साल 2019 में उसकी शादी रजा कॉलोनी में रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के बाद जब पहली बार उसने ससुराल में कदम रखा तो उन्होंने मायके वालों से दहेज लाने के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उन्होंने महिला को दहेज में कार न लाने का ताना मारा और उसे इसी बात को लेकर प्रताड़ित किया।

तीन तलाक दे दिया

महिला ने आरोप लगाते हुए आगे बताया कि जब उसने इन सब का विरोध किया तो ससुरालवाले और पति उसे प्रताड़ित करने लगे। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उसे 5 नवंबर को तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब पति उसे वापस बुलाने के लिए हलाला को दबाव बना रहा है। महिला का कहना है कि पति चाहता कि वह उसके बड़े भाई के साथ हलाला करे। महिला को किसी और मर्द से संबंध बनाने होंगे तभी उसका पति उससे दोबारा निकाह करेगा। इस मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *