अखिलेश यादव के दिल पर लगे ‘टोंटी चोरी’ के आरोप, पत्रकार समेत आईएएस अधिकारियों को दी बदला लेने की धमकी

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हर समय काफी आरोप लगते रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी इसके बारे में बात नहीं की थी। चाहे वह उनके चाचा को लेकर विवाद हो या उनके सरकारी आवास से टोंटी चोरी के आरोप हो। लेकिन बुधवार को एक पॉडकास्ट में वह नजर आए, जहां उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। चाहे वो चाचा शिवपाल यादव से रिश्ते को लेकर हो या डिंपल यादव से अंतरजातीय विवाह को लेकर, अखिलेश यादव ने हर बात बेबाकी से कही।

टोंटी चोर कहने पर अखिलेश यादव का फुटा गुस्सा

Akhilesh Yadav

इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि 2017 में जब हम सत्ता से बाहर हो गए तब हमारे ऊपर कईं आरोप लगे थे। जिसमें से एक आरोप था टोंटी चोरी का। उस समय एक आईएएस ऑफिसर ने मीडिया वालों को बुलाकर इस बारे में काफी बातें करते थे कि सरकारी सीएम आवास से नल चोरी हो गए हैं। नल चोर अखबारों और अन्य प्लेटफॉर्म पर हेडलाइन बन गया। अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी हमला बोला। पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि जब मैं सीएम आवास खाली कर रहा था तो वो पल मेरे लिए सबसे दर्दनाक रहा है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का ठनका माथा, अर्जुन कपूर को बता दिया गली का कुत्ता

आईएएस ऑफिसर को अखिलेश ने दी चेतावनी

Akhilesh Yadav

दूसरी घटना कन्नौज की है, जहां मंदिर को गंगाजल से धोया गया। जब मैंने सीएम आवास खाली किया तो भाजपा ने तरह-तरह की कहानियां बनाईं।  अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने बताया कि, ‘यूपी के एक प्रतिष्ठित अखबार ने उस समय लिखा कि मैं घर से क्या-क्या लेकर गया। एक आईएएस थे, जिन्हें मैं पूरी जिंदगी नहीं भूल सकता। जब तक राजनीति में हूं, उन्हें कभी नहीं भूलूंगा। जब वक्त बदलता है तो सजा जरूर मिलती है। मैं जानना चाहता हूं कि वह आईएएस कौन था, जिसके आदेश पर पत्रकार सुबह साढ़े आठ बजे सीएम आवास पहुंच गए। अफसर आज आपके हैं, कल हमारे थे।’

आईएएस ऑफिसर से लेंगे बदला

Akhilesh Yadav

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने बताया कि उन्हे एक आईएएस ने दूसरे आईएएस के बारे में जानकारी दी कि उसने ही खबर छपवाई। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं भूलूंगा। मैं यह बात आपके कार्यक्रम के माध्यम से कह रहा हूं, अगर वह आईएएस सुन रहा होगा तो उसे पता चल जाएगा कि मैं किसके लिए कह रहा हूं।

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि, ‘मैं भूलने वालों में से नहीं हूं। एक पत्रकार था, जिसने पूरे घर को लाइव दिखाया। लाइव में वीडियो एडिटिंग नहीं हो सकती। कैमरा झूठ नहीं बोल सकता। जब मैंने सीएम आवास खाली किया तो भाजपा ने कई कहानियां बनाईं। यूपी के एक प्रतिष्ठित अखबार ने उस समय लिखा था कि मैं घर से क्या-क्या लेकर गया।’

मीडिया को लेकर भी अखिलेश ने दिखाए तेवर

बक्त दिखा देता है लोगों की असलियत
बरना हमतो सबको अपना खास समझते थे pic.twitter.com/A2dpybEQvZ

— kp Pathak (@KpPatha19731260) November 28, 2024

अखिलेश (Akhilesh Yadav) आगे बोले कि, ‘एक आईएएस थे, जिन्हें मैं पूरी जिंदगी नहीं भूल सकता। जब तक राजनीति में हूं, उन्हें कभी नहीं भूलूंगा। जब समय बदलता है तो सजा जरूर मिलती है। मैं जानना चाहता हूं कि वह आईएएस कौन था, जिसके आदेश पर पत्रकार सुबह साढ़े आठ बजे सीएम आवास पर पहुंच गए। अधिकारी आज आपके हैं, कल हमारे थे।’ इस इंटरव्यू में अखिलेश ने कई तरीके के मुद्दों पर भी बात कि थी। साथ ही अपने (Akhilesh Yadav) राजनीतिक और निजी जिन्दगी के बारे में भी कईं खुलासे किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *