Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। अपने फेवरेट स्टार की गिरफ्तारी से उनके फैंस गुस्से में हैं और कह रहे हैं कि एक्टर की कोई गलती नहीं है फिर उन्हें क्यों अरेस्ट किया गया है?
पुष्पा 2 एक्टर Allu Arjun को किया गिरफ्तार
Allu Arjun arrested video
byu/_ashwathama inBollyBlindsNGossip
बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के एक सिनेमाघर में भीड़ में फंसने की वजह के बाद दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई थी और उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच अब एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया, तो लोगों को इसे लेकर बहस भी शुरू हो गई। वहीं, एक्टर का तगड़ा फैनबेस होने के कारण उन्हें पूरा सपोर्ट भी मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उनकी फिल्म पुष्पा 2 अब 2 हजार करोड़ के आंकड़े को पार करेगी।
Allu Arjun की गिरफ्तारी से पुष्पा 2 को फायदा
BRS Party Working President KT Rama Rao tweets, “…Arrest of National Award winning star Allu Arjun is the pinnacle of insecurity of the rulers. I totally sympathize with the victims of the stampede but who failed really? Treating Allu Arjun Garu as a common criminal is… pic.twitter.com/0esP9WAhh5
— ANI (@ANI) December 13, 2024
दरअसल, हाल ही में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट किया कि ये सब एक पीआर स्टंट है। एक और यूजर ने लिखा कि इससे अल्लू की फिल्म पुष्पा 2 को फायदा होगा और फिल्म की टिकट बिक्री बढ़ेगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब फिल्म 2000 करोड़ के आंकडे को पार कर लेगी।
Allu Arjun को फैंस ने किया सपोर्ट
पुष्पा 2 एक्टर के एक और फैन ने लिखा कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की कोई गलती नहीं है, फिर भी उन्हें अरेस्ट किया गया। एक अन्य ने कहा कि अल्लू का कोई कसूर नहीं था। एक और यूजर ने लिखा कि इसमें अल्लू की कैसे गलती है। इस तरह की बातें अब सोशल मीडिया पर हो रही हैं। हालांकि, अब आगे क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा। हां पर इतना जरूर है पुष्पा 2 की कमाई में दिन ब दिन इजाफा जरूर हो रहा है ओर आगे भी ये जारी रहेगा।