Alto को जाएं भूल…4 लाख से भी कम कीमत में Bajaj की इस क्यूट कार को बनाएं अपना, कार में ही मिलेगा बाइक का भी मजा

आज के समय में एक कार होना हर वर्ग के लोगों का सपना होता है। हालांकि उसमें भी लोग ज्यादातर कम से कम कीमत वाली गाड़ियों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में Bajaj ने आपकी ये तलाश समाप्त कर दी है।

दरअसल, Bajaj ने 4 लाख रुपए से भी कम कीमत में अपनी बेहतरीन कार को मार्केट में पेश कर दिया है, जो फीचर्स से भरपूर है और इसमें माइलेज भी शानदार मिलता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

धांसू फीचर्स से है भरपूर

Bajaj Qute में आपको सुविधा के लिए कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को एक ऑटो टैक्सी कहा जा सकता है, जिसमें Hard टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है। इसके साथ ही इस कार में 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक और ऑल-वेदर प्रोटेक्शन दिया गया है, जो हर मौसम में आपका साथ देने में सक्षम है।

बेहतरीन माइलेज देती है Bajaj Qute

शानदार परफॉर्मेंस के लिए Bajaj Qute में 216.6cc का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड CNG इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.83 bhp की मैक्सिमम पावर और 16.1 Nm का टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है। वहीं इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

बता दें कि माइलेज के मामले में ये कार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है, क्योंकि इसमें आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का धांसू माइलेज मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

Bajaj Qute को मार्केट में हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने वाली कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में आप इस ऑटो टैक्सी को महज 3.61 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *