ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘हमारे घर का मामला है…’

Amitabh Bacchan Broke His Silence On Aishwarya And Abhishek'S Divorce, Said It Is Our Family Matter

Amitabh Bacchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों पर है। अभिषेक बच्चन ने फिर ‘डिवोर्स पोस्ट’ लाइक करके अफवाहों को हवा दे दी है। अब जब बच्चन परिवार पोती आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में नहीं दिखा, तो लोग ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाहों पर यकीन करने लगे। इन सब के बीच अमिताभ (Amitabh Bacchan) ने दोनों के तलाक के रूमर्स पर रिएक्शन दे दिया है। तो आइए जानते है बिग बी ने आखिर क्या कहा?

Amitabh Bacchan ने तोड़ी चुप्पी

Amitabh Bacchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच चल रही तलाक की अफवाहों पर अब चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्शन दिया है। आपको बता दें, बीते दिन गुरुवार को बिग बी ने अपने ब्लॉग में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस ब्लॉग पर  उन्होंने लंबा नोट लिखा और बताया कि क्यों वे अपने परिवार के बारे में ज्यादा बात नहीं करते। उन्होंने बेटे-बहू के तलाक की अफवाहों के पीछे का सच बताया।  बिग बी ने लिखा, ‘अलग होने और जिंदगी में इस पर भरोसे के लिए पक्का विश्वास, बहुत साहस, ईमानदारी चाहिए.’

अफवाहें सिर्फ अफवाहें है….

Amitabh Bacchan

बिग बी ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने परिवार पर बहुत कम बात करता हूं क्योंकि यह मेरा डोमेन है और मैं अपनी प्राइवेसी को बनाकर रखता हूं। अफवाहें सिर्फ अफवाहें हैं। यह झूठी अफवाहें हैं, जिनकी पुष्टि नहीं हुई है.’ सुपरस्टार ने आगे जोर देते हुए कहा कि क्या लिखा जा रहा है या कैसे रिपोर्ट किया जा रहा है, उसकी पहले पुष्टि होनी चाहिए। लोग पुष्टि की मांग करते हैं, ताकि उनके बिजनेस और पेशे पर भरोसा किया जा सके। मुझे उनके पसंद के पेशे में होने के फैसले पर सवाल नहीं करना चाहिए और मुझे समाज में उनके योगदान को सराहना चाहिए, लेकिन झूठ या चुनिंदा सवाल उन्हें कानूनी सुरक्षा प्रदान कर सकता है, लेकिन संदेह का बीज ‘सवाल’ करके बो दिया गया है।

Amitabh Bachchan ने जताई नाराजगी

Amitabh Bacchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट में खबरों पर नाराजगी जताते हुए आगे लिखा, ‘आपको जो पसंद है, वह आप लिखते हैं, लेकिन जब इसमें आप प्रश्नचिन्ह (?) का यूज करते हैं, तो आप सिर्फ यह नहीं बताते कि रिपोर्ट सवाल के घेरे में है, बल्कि यह भी चाहते हैं कि पाठक इस पर यकीन करें, तो इस तरह आपको उसका लगातार फायदा पहुंचता रहे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *