google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
India

Amroha News: देवर ने उड़ाया मजाक तो भाभी ने किया फावड़े से हमला, वीडियो वायरल


Amroha News: देवर भाभी की हंसी मजाक के वायरल वीडियो तो आपने जरूर देखें होंगे। लेकिन ये वीडियो एक ऐसा है जिसमे भाभी ने देवर पर फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें देवर भी घायल हो गया और देवर ने भाभी के खिलाफ धारा 307 का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने भाभी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, अमरोहा के डिडौली कोतवाली इलाके में खेत में गन्ना छीलने को लेकर हुए विवाद में भाभी ने अपने देवर पर फावड़े से हमला बोल दिया। फावड़ा गर्दन में लगने से युवक घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो खुद पीड़ित युवक ने बनाया है।
जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिला पहले युवक पर गन्ने से हमला करती है। बाद में पास में रखे फावड़े से उसकी गर्दन पर वार कर देती है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या करने की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गन्ने को लेकर हुआ विवाद

घटना के वक्त खेत में गन्ने छील रहा था। युवक यह घटना डिडौली कोतवाली इलाके के गांव मिलक कटाई की है। गांव निवासी युवक रवि पुत्र सहदेव अपने खेत में गन्ने छीलने गया था। तभी वहां उसकी भाभी सुशीला वहां आ गई और खेत मे खड़ी फसल पर अपना हक जताने लगी। बस इसी को लेकर देवर रवि ओर उसकी भाभी सुशीला में विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद से गुस्से में आई भाभी ने उस पर पहले तो गन्ने से हमला कियाष बाद में पास में रखे फावड़े से उसकी गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया।

पीड़ित ने खुद बनाया वीडियो

इस घटना को पीड़ित युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया है। घायल युवक को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, इस मामले में जानकारी देते हुए डिडौली कोतवाल पीके चौहान ने बताया कि घायल युवक की तहरीर के आधार पर आरोपी भाभी के खिलाफ हत्या की कोशिश करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अमरोहा से मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Amroha के टेलर की चमकी किस्मत, 500 रुपए की लॉटरी टिकट से जीता इतने करोड़ का इनाम

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply