महिला के ऊपर से निकल गई पूरी की पूरी ट्रेन, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे

महिला के ऊपर से निकल गई पूरी की पूरी ट्रेन, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे

Viral Video: सोशल मीडिया में महिला के ऊपर से गुजरती ट्रेन का वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन का बताया जा रहा है. वीडियो में एक मालगाड़ी को जंक्शन से गुजरते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जैसे ही ट्रेन पार होती है, पटरी से एक महिला बाहर निकती दिखती है. जिसे देख लोगों की सांसें थम जाती है.

पटरी पर लेटकर महिला ने बचाई अपनी जान

मथुरा जंक्शन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला के ऊपर से मालगाड़ी पार होती दिख रही है. गौर से देखने पर पटरी पर एक महिला लेटी नजर आती है. जब ट्रेन पार होती है, तो महिला पटरी से बाहर निकली है. मजेदार बात है कि पूरी ट्रेन गुजरने के बावजूद महिला को एक खरोंच भी नहीं लगती.

यह भी पढ़ें: Watch Video : ‘बीड़ी जलइले’ पर लड़कियों का धांसू डांस, वार्डन आई थी रोकने, गाना सुनकर खुद को नहीं रोक सकीं

जंक्शन में मौजूद लोगों ने महिला से कहा, लेटी रहो

मथुरा जंक्शन में जब महिला के ऊपर से गुजरती ट्रेन को लोगों ने देखा तो सबकी सांसें थम गईं. लोगों ने महिला को चिल्लाकर लेटी रहने की सलाह दी. जैसे ही ट्रेन पार होती है और आगे जाकर रुकती है, तो वहां मौजूद लोगों ने माता रानी के जयकारे लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *