केवल 40 मिनट में मेरठ से पहुंच जाएंगे आनंद विहार दिल्ली, रैपिड ट्रेन से होगा सफर आसान Delhi-Meerut Rapid Rail

Delhi-Meerut Rapid Rail

Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल अब राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में प्रवेश करने के लिए तैयार है. एनसीआरटीसी के अनुसार चौथे चरण के तहत यह रैपिड रेल आनंद विहार और न्यू अशोक नगर (Delhi Meerut Rapid Rail expansion updates) तक पहुंचेगी. इससे मेरठ साउथ (परतापुर) से आनंद विहार का सफर केवल 38 से 40 मिनट में पूरा हो जाएगा.

चरणबद्ध तरीके से हो रहा है रैपिड रेल का संचालन

रैपिड रेल कॉरिडोर (Rapid Rail Corridor operational phases) का संचालन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. पहला चरण साहिबाबाद से दुहाई तक था. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अक्तूबर 2023 को किया. इसके बाद दूसरे चरण में 6 मार्च 2024 को दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ और तीसरे चरण में 18 अगस्त 2024 को मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ तक सेवा शुरू हुई. अब चौथे चरण में रैपिड रेल दिल्ली के आनंद विहार तक पहुंचेगी.

हमारा Whatsapp ग्रूप जॉइन करें Join Now

आनंद विहार और न्यू अशोक नगर तक विस्तार की योजना

एनसीआरटीसी ने जानकारी दी है कि उच्चस्तरीय अनुमति (high-level approval for rapid rail expansion) मिलते ही यह सेवा दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर तक शुरू हो जाएगी. इसके बाद पांचवें चरण में रैपिड रेल का संचालन मेरठ के शताब्दीनगर तक होगा. इस विस्तार से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

रैपिड रेल की मौजूदा यात्रा

फिलहाल रैपिड रेल (current Delhi Meerut rapid rail route) मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच 42 किलोमीटर का सफर कर रही है. चौथे चरण के पूरा होने के बाद आनंद विहार और न्यू अशोक नगर तक की यात्रा जुड़ने से यह दूरी 55 किलोमीटर हो जाएगी. यह सफर मात्र 38 से 40 मिनट में पूरा होगा.

यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल से यात्रियों (travel time saving benefits rapid rail) को यात्रा में समय और सुविधा दोनों मिल रहे हैं. 42 किलोमीटर का मौजूदा सफर केवल 27 से 30 मिनट में पूरा हो रहा है. आनंद विहार तक सेवा शुरू होने से यह दिल्ली और मेरठ के बीच आवागमन को और भी तेज बनाएगी.

भविष्य की योजनाएं

चौथे चरण के बाद पांचवें चरण (future rapid rail plans for Meerut) में मेरठ के शताब्दीनगर तक रैपिड रेल का संचालन होगा. इससे मेरठ और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को और भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. एनसीआरटीसी का दावा है कि यह सेवा यात्रियों के लिए एक आदर्श परिवहन साधन साबित होगी.

दिल्ली-एनसीआर में परिवहन को नई दिशा

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल परियोजना (transport revolution in Delhi NCR) दिल्ली-एनसीआर के परिवहन क्षेत्र में क्रांति ला रही है. यह परियोजना न केवल यात्रा को तेज और सुरक्षित बना रही है. बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी प्रोत्साहन दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *